10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तराखंड आपदा: खत्म नहीं हुआ है शव मिलने का सिलसिला अबतक 68 बॉडी बरामद, 206 लापता

रेस्क्यू टीम को अभी इन इलाको में और शव दबे होने की आशंका है. कई आधुनिक उपकरण और डॉग स्कवॉड के साथ पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है. टीम यह पूरी कोशिश कर रही है कि पूरे इलाके में बेहतर तरीके से सर्च किया जाये. लंबे समय से एनटीआरएफ की टीम लगी है.

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने (glacier avalanche) से बड़ा हादसा हो गया जिसमें कई लोगों की जान चली गई. तपोवन टनल से 1 और शव बाहर निकाला गया इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 68 हो गयी. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर आदित्य प्रताप सिंह ने यह जानकारी दी. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 68 शवों के अलावा तपोवन टनल से 28 शरीर के अलग – अलग हिस्से भी निकाले गये हैं.

रेस्क्यू टीम को अभी इन इलाको में और शव दबे होने की आशंका है. कई आधुनिक उपकरण और डॉग स्कवॉड के साथ पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है. टीम यह पूरी कोशिश कर रही है कि पूरे इलाके में बेहतर तरीके से सर्च किया जाये. लंबे समय से एनटीआरएफ की टीम लगी है.

Also Read:
पांच राज्यों में चुनाव और कृषि कानून को लेकर भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक, प्रधानमंत्री सहित कई दिग्गज हुए शामिल

चमोली के तपोवन में 6 फरवरी को सुबह करीब साढ़े 10 बजे ग्लेशियर टूटा जिसकी वजह से ऋषिगंगा नदी में बाढ़ आ गयी. यही नदी धौलीगंगा से मिलती है इस वजह से जलस्तर में तेजी से बढोत्तरी हुई. इस सैलाब में दो पॉवर प्रोजेक्ट और बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन का बनाया ब्रिज भी तबाह हो गया. इस आपदा में 206 लोगों के लापता होने की बात सामने आई थी.

Also Read: पंजाब की सरकार पहले सरकारी शिक्षण संस्थानों की स्थिति सुधारे फिर प्राइवेट संस्थानों की तरफ ध्यान दे : बलजिंदर कौर

तब से अब तक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ऋृषिगंगा नदी में सुरक्षा के मद्देनजर वाटर सेंसर लगाया है जो नदी के जलस्तर बढ़ने पर अलर्ट कर देगा. जैसे ही पानी बढ़ेगा लोग एक किलोमीटर दूर तर इसके अलार्म की आवाज सुन सकेंगे. पानी भरने से पहले लोग सतर्क हो सकेंगे

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel