20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP School Holiday: यूपी में बंद रहेगें स्कूल, इन जिलों में आदेश जारी

UP School Holiday: उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते कई जिलों में स्कूल बंद रहेंगे. जानें रायबरेली, वाराणसी और अन्य जिलों में कितने दिन स्कूलों को अवकाश का आदेश जारी किया गया है.

UP School Holiday: उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डीएमों ने विभिन्न जिलों में छुट्टियों के आदेश जारी किए हैं. वाराणसी, रायबरेली, महाराजगंज जैसे जिलों में विशेष रूप से बच्चों को अवकाश दिया गया है.

रायबरेली में डीएम का आदेश

रायबरेली जिले में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए 26 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा 27 दिसंबर को शहीदी दिवस और उसके बाद रविवार होने के कारण स्कूल सोमवार तक बंद रहेंगे. इसके कुछ ही दिन बाद विंटर वेकेशन की छुट्टियों की शुरुआत होगी.

अन्य जिलों में स्कूल बंद

महाराजगंज, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ और वाराणसी में भी 8वीं तक के स्कूल 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे. शाहजहांपुर में प्री-प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे, जबकि कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से शुरू होंगे.

सर्दियों की छुट्टियों की तैयारी

यूपी में 31 दिसंबर के बाद स्कूलों का विंटर वेकेशन शुरू होगा. ठंड और शीतलहर की गंभीरता के अनुसार स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई भी जा सकती हैं. ऐसे में अभिभावकों और छात्रों को समय से तैयारी करनी सलाह दी जा रही है. कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सर्दियों और शीतलहर के कारण स्कूलों में अवकाश जारी रहेगा, जिससे बच्चों और अभिभावकों को राहत और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सके.

यूपी में मौैसम विभाग का अलर्ट

पूर्वी उत्तर प्रदेश यानी पूर्वांचल में मौसम विभाग ने घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. कानपुर, मेरठ, बाराबंकी, बहराइच, प्रयागराज, सुल्तानपुर, फतेहगढ़, गोरखपुर, आजमगढ़, बांदा, बस्ती, बलिया, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, वाराणसी और शाहजहांपुर जैसे जिलों में कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें.. रेल यात्रियों को झटका! आज से महंगा हुआ रेल किराया, देखें दूरी के हिसाब से बढ़ोतरी

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel