22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब यूपी दंगामुक्त और माफियामुक्त… कल्याण मंडपम का लोकार्पण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कल्याण मंडपम का लोकार्पण करते हुए कहा कि आज का उत्तर प्रदेश दंगामुक्त और माफियामुक्त है. उन्होंने दावा किया कि 2017 के बाद प्रदेश में निवेश बढ़ा, उद्योग लगे और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों पर नियंत्रण के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार हुआ.

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि आज का यूपी दंगामुक्त और माफियामुक्त है. आठ साल पहले यह सोचना भी मुश्किल था, लेकिन अब गुंडे न तो बहन-बेटियों और न ही व्यापारियों के लिए खतरा बन सकते हैं, क्योंकि हावी होने वाली माफिया प्रवृत्ति को जड़ से उखाड़ दिया गया है.

गोरखपुर में कल्याण मंडपम का लोकार्पण

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के मानबेला व राप्तीनगर विस्तार योजना में बने दो ‘कल्याण मंडपम’ के लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे. ये मंडपम गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने 2.65 करोड़ और 85 लाख रुपये की लागत से बनाए हैं. मानबेला में बने मंडपम के लिए मुख्यमंत्री ने अपनी विधायक निधि से धनराशि दी है.

2017 के बाद आया बदलाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से जनता ने अच्छी सरकार चुनी और अच्छी सरकारें अच्छा करने के लिए सोचती हैं, जिसका नतीजा आज यूपी में सकारात्मक बदलाव के रूप में दिख रहा है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में निवेश, फोर लेन कनेक्टिविटी, बंद पड़े खाद कारखानों का पुनः संचालन और नए उद्योग लग रहे हैं. आज देश में सबसे ज्यादा निवेश उत्तर प्रदेश में आ रहा है.

इंसेफेलाइटिस बीमारी पर नियंत्रण

योगी ने याद दिलाया कि मानबेला का इलाका 2017 तक इंसेफेलाइटिस प्रभावित माना जाता था. उन्होंने कहा कि आठ साल पहले इस मौसम में बड़ी संख्या में बच्चे काल के गाल में समा जाते थे. पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि आठ वर्षों में सरकार ने इंसेफेलाइटिस और उसके कारकों का इलाज तो किया ही, प्रदेश को बीमार हाल पर छोड़ देने वाली बीमार मानसिकता का भी इलाज किया सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के इलाज के लिए सिर्फ एक साल में मुख्यमंत्री राहत कोष से 1100 करोड़ रुपए की मदद दी है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel