16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Byelection: यूपी में फिर होगा उपचुनाव, इस सीट के लिए विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना

UP Byelection: मऊ की घोसी विधानसभा सीट सपा विधायक सुधाकर सिंह के निधन के बाद से यह सीट खाली है. विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी की, छह महीने के भीतर उपचुनाव होंगे. 2022 और 2023 के बाद अब तीसरी बार घोसी में चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा.

UP Byelection: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर उपचुनाव होने वाला है. मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट को विधानसभा सचिवालय ने आधिकारिक रूप से रिक्त घोषित कर दिया है. समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक सुधाकर सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है. विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा सदस्य, मऊ के जिलाधिकारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों को सूचित कर दिया है.

छह महीने के भीतर होगा उपचुनाव

निर्वाचन नियमों के मुताबिक किसी विधायक की अचानक मौत, इस्तीफे या अयोग्यता की स्थिति में सीट खाली होने पर छह महीने के भीतर उपचुनाव कराना अनिवार्य होता है. ऐसे में माना जा रहा है कि घोसी में जल्द ही उपचुनाव की घोषणा होगी.

Whatsapp Image 2025 11 27 At 2.29.26 Pm 1
Up byelection: यूपी में फिर होगा उपचुनाव, इस सीट के लिए विधानसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना 3

सपा विधायक सुधाकर सिंह का निधन

घोसी सीट के सपा विधायक सुधाकर सिंह का 20 नवंबर को बीमारी के चलते निधन हो गया था। उनकी असामयिक मृत्यु से यह सीट खाली हो गई. सुधाकर सिंह ने 2023 के उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 50 हजार से अधिक वोटों से हराकर यह सीट जीती थी.

2022 के बाद दूसरी बार उपचुनाव

घोसी विधानसभा सीट पिछले कुछ वर्षों से लगातार चर्चा में रही है. 2022 में बीजेपी से सपा में आए दारा सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी. लेकिन उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देकर दोबारा बीजेपी में शामिल हो गए, जिसके चलते 2023 में उपचुनाव हुए. 2023 के उपचुनाव में सपा ने सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया और उन्होंने बीजेपी को बड़ी बढ़त से हराया. अब 2025 में यह सीट दोबारा खाली हो गई, जिससे यह 2022 के बाद दूसरी बार उपचुनाव का सामना करने जा रही है.

बीजेपी और सपा आमने-सामने

घोसी सीट पर अक्सर बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर देखी जाती रही है. सुधाकर सिंह की जीत ने सपा को मजबूत बढ़त दिलाई थी. अब उनके निधन के बाद यह सीट फिर से दोनों दलों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है. माना जा रहा है कि 2027 से पहले होने वाले इस उपचुनाव में एक बार फिर दोनों दल पूरी ताकत झोंकेंगे.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel