24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Train Cancelled In August: अगले कुछ हफ्तों में रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, सफर से पहले जरूर देखें ये लिस्ट

Train Cancelled In August: अगस्त और सितंबर में ट्रैक मरम्मत और इंजीनियरिंग कार्यों के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला लिया है. खासकर रांची और झारखंड से गुजरने वाली ट्रेनों पर इसका सीधा असर पड़ा है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच जरूर करें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके.

Train Cancelled In August: अगर आप अगस्त या सितंबर में ट्रेन से सफर करने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. रेलवे ने ट्रैक सुधार, लाइन विस्तार और इंजीनियरिंग कार्यों के चलते देशभर में दर्जनों ट्रेनों को रद्द (Cancelled) या शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला लिया है. खासकर झारखंड और रांची होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों पर इस काम का सीधा असर पड़ा है.

रेलवे के मुताबिक, चक्रधरपुर मंडल और आस-पास के सेक्शनों में चल रहे कार्यों के कारण यह निर्णय लिया गया है. यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक करें.

कैंसिल की गई ट्रेनें (Train Cancelled List):

  1. 18175/18176 हटिया – झारसुगुड़ा – हटिया मेमू एक्सप्रेस 18 अगस्त से 10 सितंबर 2025 तक पूरी तरह कैंसिल.
  2. 17007 चर्लपल्ली – दरभंगा एक्सप्रेस (वाया रांची) 26 अगस्त और 9 सितंबर 2025 को रद्द.
  3. 17008 दरभंगा – चर्लपल्ली एक्सप्रेस (वाया रांची) 29 अगस्त और 12 सितंबर 2025 को रद्द.
  4. 18523 विशाखपट्टणम – बनारस एक्सप्रेस (वाया रांची) 27, 31 अगस्त, 7, 10 सितंबर 2025 को कैंसिल.
  5. 18524 बनारस – विशाखपट्टणम एक्सप्रेस (वाया रांची) 28 अगस्त, 1, 8, 11 सितंबर 2025 को रद्द.
  6. 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस (वाया रांची) 28 अगस्त 2025 को कैंसिल.
  7. 17006 रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस (वाया रांची) 31 अगस्त 2025 को रद्द.
  8. 07051/07052 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल (वाया रांची 30 अगस्त और 2 सितंबर 2025 को रद्द.
  9. 07005/07006 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल (वाया रांची) 1 और 4 सितंबर 2025 को कैंसिल.
  10. 18310 जम्मू तवी – सम्बलपुर एक्सप्रेस (वाया रांची) 7 सितंबर 2025 को रद्द.
  11. 18309 सम्बलपुर – जम्मू तवी एक्सप्रेस (वाया रांची) 9 सितंबर 2025 को कैंसिल.
  12. 13425 मालदा टाउन – सूरत एक्सप्रेस (वाया रांची 6 सितंबर 2025 को कैंसिल.
  13. 13426 सूरत – मालदा टाउन एक्सप्रेस (वाया रांची) 8 सितंबर 2025 को रद्द.
  14. 15028 गोरखपुर – सम्बलपुर एक्सप्रेस 8 सितंबर 2025 को कैंसिल.
  15. 15027 सम्बलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस 9 सितंबर 2025 को रद्द.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

Gemini Nano Banana AI Image

Gemini Nano Banana AI Image Trend का आपके हिसाब से सबसे बड़ा असर क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub