24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सुबह की न्यूज डायरी: ईंधन की कीमतों पर राहत, देश के सभी शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Today Newswrap: केन्द्र के बाद राजस्थान-केरल ने भी पेट्रोल-डीजल पर घटाया वैट. असम में बाढ़ से तबाही, 6 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित. आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों को तेलंगाना सरकार देगी 3 लाख रुपए. ताजा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें.

सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 22 मई, रविवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • केन्द्र के बाद राजस्थान-केरल ने भी पेट्रोल-डीजल पर घटाया वैट

  • असम में बाढ़ से तबाही, 6 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित.

  • उत्तराखंड में आज सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे.

  • आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को 3 लाख रुपए देगी तेलंगाना सरकार.

  • IPL के आखिरी लीग मैच में आज हैदराबाद और पंजाब के बीच होगी भिडंत.

  • दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की आज से शुरुआत.

  • लुधियाना बम ब्लास्ट हमले का ‘मास्टर माइंड’ गिरफ्तार.

अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी

Jharkhand: अवैध माइनिंग को लेकर सीएम हेमंत सख्त, बोले- ये बर्दाश्त नहीं, अफसरों पर होगी कड़ी कार्रवाई

रांची : राज्य में बढ़ते अवैध खनन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कड़े निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने कहा कि अवैध खनन किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जायेगा. इसमें संलिप्त लोगों या माफियाओं के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. अवैध माइनिंग रोकने के लिए प्रभावी मैकेनिज्म तैयार करें.

विस्तृत रिपोर्ट

CBI Raid: लालू प्रसाद समेत सभी अभियुक्तों से होगी पूछताछ, CBI ने शुरू की जांच, जल्द जाएगा नोटिस

पटना. रेलवे में जमीन के बदले में नौकरी दिये जाने के मामले में अब सीबीआइ जल्द ही मुख्य आरोपित लालू प्रसाद एवं अन्य से पूछताछ करेगी. लालू के अलावा पूर्व सीएम राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव से भी पूछताछ की तैयारी चल रही है. शुकवार को लालू-राबड़ी के 16 ठिकानों पर छापेमारी के बाद सीबीआइ आधिकारिक तौर पर सभी नामजद अभियुक्तों को नोटिस देने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही सभी सोलह आरोपितों को अलग-अलग बिठा कर सीबीआइ पूछताछ करेगी. इस घोटाले में रेलवे के कई अधिकारियों से भी पूछताछ की तैयारी है.

विस्तृत रिपोर्ट

मोदी सरकार का बड़ा फैसला: पेट्रोल 9.50 रुपये सस्ता, एलपीजी पर 200 रुपये की सब्सिडी

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच नरेंद्र मोदी सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देने वाला कदम उठाया है. सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये की कटौती की है, जबकि डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में 6 रुपये की कटौती की है. इसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है.

विस्तृत रिपोर्ट

Ram Mandir: 1 जून से शुरू होगा गर्भगृह का निर्माण, सीएम योगी रखेंगे नींव, वर्षों बाद बन रहा शुभ मुर्हूत

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान राम लला मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. 1 जून को रामलला के गर्भ गृह का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा. गर्भगृह के निर्माण की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह नौ बजे से 11 बजे तक पूजन कर करेंगे. जिसकी तैयारियां तेजी के साथ की जा रही हैं. मुख्यमंत्री के अगवानी में भगवान राम लला के गर्भगृह के लिए तराशे गए पत्थरों से निर्माण कार्य शुरू होगा. यह जानकारी रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने दी.

विस्तृत रिपोर्ट

LPG Subsidy: साल में 12 सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपये की सब्सिडी, पीएम मोदी ने कही ये बात

LPG Subsidy Latest Update: एलपीजी सिलेंडर पर अब साल में 12 सिलेंडर पर 200 रुपये की दर से सब्सिडी (LPG Subsidy) मिलेगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार (21 मई 2022) को यह ऐलान किया. ट्विटर पर निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के बाद एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने की भी घोषणा की.

विस्तृत रिपोर्ट

MI vs DC, IPL 2022 : मुंबई की जीत से विराट कोहली की टीम को फायदा, दिल्ली कैपिटल्स बाहर, आरसीबी प्लेऑफ में

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 69 वें और अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया और जीत के साथ अपने अभियान को समाप्त किया. इधर मुंबई से हारकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल से बाहर हो चुकी है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच गयी. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को हर हाल में मुंबई को हराना था, लेकिन ऋषभ पंत की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया.

विस्तृत रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल (22 मई से 28 मई): इस सप्ताह मेष-तुला समेत इन 5 राशि वालों को मिलेगी बड़ी कामयाबी

साप्ताहिक राशिफल, 22 मई – 28 मई 2022: मेष से मीन राशिवालों के लिए मई माह का चौथा सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

विस्तृत रिपोर्ट

सलमान खान-विवेक ओबेरॉय से लेकर कंगना रनौत-ऋतिक तक, इन सेलेब्स के रियल लाइफ फाइट्स ने बटोरी थी सुर्खियां

फिल्म इंडस्ट्री की बात जब भी होती है, तो उनसे जुड़ी कई विवादें सामने आ जाती है. ज्यादातर स्टार्स अपने खूबसूरत दिखने वाले चेहरों से शो में हाई क्लास पर्सनालिटी दिखाते हैं, लेकिन कई बार हमें इन सेलेब्स का दूसरा रूप देखने को मिलता है. कई बार बी-टाउन में सेलिब्रिटी के झगड़े हुए हैं, जिससे कई कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिली है. कुछ सेलिब्रिटी के ऐसे रियल लाइफ झगड़े हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया.

विस्तृत रिपोर्ट

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें