यूपी के 37 जिलों में निकाय चुनाव का मतदान जारी, जानें अब तक का वोटिंग प्रतिशत

उत्तर प्रदेश में आज नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे. चुनाव के दौरान महापौर और पार्षद पद के लिए ईवीएम से मतदान हो रहा है. जबकि अन्य पदों के लिए बैलेट पेपर से वोटिंग जारी है. विस्तृत खबर
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ जिले के एक गांव में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, 2 से 3 लोग थे सवार

जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ जिले के एक गांव में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ. इसमें 2 से 3 लोग सवार थे. विस्तृत खबर
Manipur Violence: हिंसा प्रभावित मणिपुर में सेना तैनात, इंटरनेट बंद, मैरी कॉम ने पीएम मोदी से मांगी मदद

मणिपुर में आदिवासियों के आंदोलन के दौरान हिंसा भड़क गयी. इसके बाद वहां की स्थिति तनावपूर्ण है. स्थिति नियंत्रित करने के लिए सेना और असम राइफल्स को तैनात किया गया है. सेना के एक प्रवक्ता की ओर से उक्त जानकारी दी गयी है. इधर मणिपुर के हालात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से बात की है और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. विस्तृत खबर
Wrestlers Protest : 'हाईकोर्ट या निचली अदालत जाएं खिलाड़ी', सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों का केस किया बंद

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के धरने का आज 12वां दिन है. बुधवार देर रात धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पहलवानों का आरोप है कि नशे में पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और अपशब्द कहे. विस्तृत खबर
'ये अटल जी को भूल चुके..' नीतीश कुमार ने बताया रेल मंत्री पद त्यागकर वाजपेयी के सामने क्यों जोड़े थे हाथ

बिहार की सियासत इस समय गरमायी हुई है. मिशन 2024 को लेकर महागठबंधन और एनडीए दोनों अपनी तैयारी तेज कर चुकी है. वहीं दोनों खेमा एक-दूसरे पर हमलावर भी है. रामनवमी 2023 के दौरान हुई हिंसक घटनाओं से लेकर कई अन्य मामलों पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि केंद्र में बैठी वर्तमान भाजपा सरकार पूर्व में रहे अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार से कैसे अलग है. विस्तृत खबर
The Kerala Story: अदा शर्मा ने 'द केरल स्टोरी' विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा-लापता लड़कियों के दर्द के बारे में..

सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित, 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी हैं. फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि रिलीज से पहले ये फिल्म एक बड़े विवाद में फंस गई है. केरल स्टोरी केरल की तीन महिलाओं का ब्रेनवॉश करके इस्लाम में परिवर्तित होने के बारे में है. विस्तृत खबर