Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के धरने का आज 12वां दिन है. बुधवार देर रात धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पहलवानों का आरोप है कि नशे में पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और अपशब्द कहे. वहीं, पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सोमनाथ भारती बेड लेकर धरना स्थल पहुंचे, उन्हें रोका गया तो पहलवानों ने विवाद शुरू कर दिया. बता दें कि यौन उतपीड़न मामले में बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई भी होनी है.
जंतर-मंतर में धरने पर बैठे पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका लगा है. उच्चतम न्यायलय ने पहलवानों का केस बंद कर दिया है. दरअसल, पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह पर पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उतपीड़न के आरोपों पर महिला सुप्रीम कोर्ट ने खिलाड़ियों को हाईकोर्ट या निचली अदालत जाने के निर्देश दिए हैं. चीफ जस्टिस का कहना है कि एफआईआर हो चुकी है, जिसके लिए याचिका दाखिल की गई थी. SC का कहना है कि अगर याचिकाकर्ता कुछ और चाहते हैं, तो वे मजिस्ट्रेट या उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में जा सकते हैं.
दिल्ली पुलिस ने गीता फोगाट को जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन में जाने से रोका गया है. गीता ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है. उन्होंने कहा कि 'दिल्ली पुलिस की मनमानी मुझे जंतर- मंतर पर मेरे भाई-बहनों से मिलने जाने के लिए भी रोक दिया गया पुलिस कह रही है की दो ही रास्ते हैं या तो अपने घर वापिस जाओ या फिर पुलिस के घर चलो'. गीता को पुलिस ने करनाल बाइपास के पास रोका है. गीता ने इसे लेकर आगे कहा कि 'मुझे पुलिस थाने में जाने की बोल रही है हद हो गई जिसको थाने में ले जाना चाहिए उसके बढ़कर interview लिये जा रहे हैं'.
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही भारत की स्टार महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि 'हम उच्चतम न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हैं, हमारा विरोध जारी रहेगा’ उन्होंने कहा,‘ उच्चतम न्यायालय का आदेश झटका नहीं है, इस मामले में न्यायालय जो कर सकता था, उसने वह किया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जंतर-मंतर पर कल रात प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की हाथापाई को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की है. ममता ने कहा, "इस तरह से हमारी बेटियों के सम्मान को ठेस पहुंचाना बेहद शर्मनाक है." उन्होंने कहा, “भारत अपनी बेटियों के साथ खड़ा है और मैं एक इंसान के तौरा पर निश्चित रूप से हमारे पहलवानों के साथ खड़ी हूं. कानून सबके लिए एक है. "शासक का कानून" इन सेनानियों की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचा सकता. आप उन पर हमला कर सकते हैं, लेकिन उनका हौसला नहीं तोड़ सकते. लड़ाई सही है और लड़ाई जारी रहेगी.”
जंतर-मंतर पर धक्कामुक्की मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ कोई बल प्रयोग नहीं किया गया. पांच पुलिसकर्मी जख्मी हुए. बुधवार रात को जंतर-मंतर पर कोई पुलिसकर्मी शराब के नशे में नहीं मिला, पर्याप्त संख्या में महिला कर्मी मौके पर थीं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस के कथित दुर्व्यवहार की गुरुवार को निंदा की और इसे 'शर्मनाक' बताया. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 'बेटी बचाओ' का नारा एक 'मजाक' है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "देश के खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव बहुत ही शर्मनाक है. ‘बेटी बचाओ' बस ढोंग है! असल में भाजपा भारत की बेटियों पर अत्याचार करने से कभी पीछे नहीं हटी है."
विनेश ने कहा, 'बुधवार को जब भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा आई थीं, तो उन्होंने कहा कि हम आपका भला चाहते हैं. आप ट्रेनिंग शुरू कर दो. इस पर मैंने कहा कि अगर आप चाहती हैं, तो हम भी ट्रेनिंग करना शुरू करना चाहते हैं. बतौर आईओए अध्यक्ष आप संसद में हमारी बात उठा सकती हैं, क्योंकि आप खुद सांसद हैं. आप हमारी लड़ाई लड़ सकती हैं. आपको पावर मिला है. जो चीज सुप्रीम कोर्ट में चल रही है, उससे तो हम पीछे नहीं हटेंगे. इनडायरेक्ट तरीके से वह यही कह रही थीं कि धरने से उठ जाओ और ट्रेनिंग कर लो, लेकिन अब जो चीज सुप्रीम कोर्ट में चली गई है, उससे हम पीछे नहीं हटेंगे. अगर लोग कह रहे हैं कि यह धरना पॉलिटिकल है, तो आप हमारी प्रधानमंत्री जी से बात करा दो. गृह मंत्री जी से कहो हमें बातचीत पर बुला लें. हमें न्याय दिला दो. हम हमारा करियर, हमारी जिंदगी दांव पर लगाकर बैठे हैं.
जंतर मंतर पर कल रात पहलवान बजरंग पुनिया ने देशभर के पहलवानों से दिल्ली पहुंचने की अपील की थी. पुलिस को आशंका है कि कुछ किसान नेता भी उनकी मदद में आ सकते हैं. इसको लेकर सिंघु बार्डर पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. दिल्ली में घुसने वाले हर वाहन की चेकिंग की जा रही है. इस वजह से हरियाणा की ओर लंबा जाम लग गया है.
पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की हाथापाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि, " 'अहंकारी' भारतीय जनता पार्टी पूरे सिस्टम को "गुंडागर्दी" से चलाना चाहती है. आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो ने नागरिकों से 'न केवल भाजपा को उखाड़ फेंकने बल्कि उन्हें बाहर निकालने" का आह्वान किया.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल फिर से जंतर-मंतर पहुंचीं और पहलवानों से मुलाकात की. उन्होंने कहा, 'मैं फिर से लड़कियों (पहलवानों) से मिलने आई हूं क्योंकि यह मेरा कर्तव्य है. पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने हमें बताया कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था. झड़प के दौरान यहां ऐसे पुलिस अधिकारी थे जो नशे में थे और पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार किया. मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं. बृजभूषण को क्यों बचा रही है दिल्ली पुलिस? दिल्ली पुलिस उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है?'
वहीं, देर रात मीडिया से बात करते हुए पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि वे देश का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके साथ अपराधियों की तरह बर्ताव किया जा रहा है. विनेश फोगाट ने कहा कि अगर हमें मारना चाहते हैं तो मार दो. उन्होंने कहा, क्या हमने यह दिन देखने के लिए देश के लिए पदक जीते? हमने अपना खाना भी नहीं खाया है. क्या पुरुषों को महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? ये पुलिस वाले बंदूकें पकड़े हुए हैं, वे हमें मार सकते हैं. विनेश ने कहा, कहां हैं महिला पुलिस अधिकारी? पुरुष अधिकारी हमें ऐसे कैसे धकेल सकते हैं. हम अपराधी नहीं हैं. नशे में धुत पुलिस अधिकारी ने मेरे भाई को मारा.
डीसीपी प्रणव तायल ने बताया कि जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत बिस्तर के साथ धरना स्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने बीच-बचाव किया तो समर्थक आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश की. इसके बाद, मामूली विवाद हुआ और सोमनाथ भारती के साथ दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि हमने पहलवानों से कहा है कि वे अपनी शिकायत दर्ज कराएं, हम उस पर उचित कार्रवाई करेंगे. जिस पुलिसकर्मी पर पहलवानों ने दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं, उसका मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है.
वहीं, पहलवान बजरंग पुनिया का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों को गालियां दीं और उनके साथ मारपीट की गई. उन्होंने कहा, हमें पूरे देश के समर्थन की जरूरत है, सभी को दिल्ली आना चाहिए. पुलिस हमारे खिलाफ बल प्रयोग कर रही है. महिलाओं को गाली दे रही है और बृजभूषण के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है. इसके अलावा पहलवानों ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ बाहरी लोगों ने शराब पीकर हंगामा किया और बदसलूकी भी की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलवानों ने बारिश की वजह से बेड मंगवाए थे. जिसे पुलिस ने धरना स्थल पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया. इसी दौरान पुलिस और पहलवानों के बीच धक्कामुक्की हुई. विनेश फोगाट के भाई दुष्यंत फोगाट समेत दो पहलवानों को चोट लगी है. वहीं, फोल्डिंग लेकर जंतर-मंतर पहुंचे आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बाद में उनको छोड़ दिया गया. इस घटना के बाद जंतर-मंतर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के धरने का आज 12वां दिन है. बुधवार देर रात धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पहलवानों का आरोप है कि नशे में पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और अपशब्द कहे. वहीं, पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सोमनाथ भारती बेड लेकर धरना स्थल पहुंचे, उन्हें रोका गया तो पहलवानों ने विवाद शुरू कर दिया. बता दें कि यौन उतपीड़न मामले में बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई भी होनी है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए