जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ जिले के एक गांव में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ. इसमें 2 से 3 लोग सवार थे.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलटों को चोटें आई हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं.
हेलिकॉप्टर में भारतीय सेना के तीन अधिकारी सवार
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस हेलिकॉप्टर में भारतीय सेना के तीन अधिकारी सवार थे. रेस्क्यू के लिए टीमों को घटनास्थल पर रवाना किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि जहां ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, वह इलाका किश्तवाड़ का काफी दुर्गम क्षेत्र है. जहां बीते दो-तीन दिनों से हो रही रुक-रुककर बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
किश्तवाड़ क्षेत्र में मरुआ नदी के तट पर एहतियाती लैंडिंग
भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि लगभग 11:15 बजे, एक ऑपरेशनल मिशन पर आर्मी एविएशन ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में मरुआ नदी के तट पर एहतियाती लैंडिंग की. इनपुट्स के मुताबिक, पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को तकनीकी खराबी की सूचना दी थी और एहतियाती लैंडिंग के लिए आगे बढ़े. उबड़-खाबड़ जमीन, अंडरग्रोथ और लैंडिंग क्षेत्र की तैयारी न होने के कारण, हेलीकॉप्टर ने स्पष्ट रूप से लैंडिंग की जो काफी कठिन थी.