Terrorists Arrested : दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से कुल पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो दिल्ली से, एक मध्य प्रदेश से, एक हैदराबाद से और एक रांची से पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से IED बनाने में इस्तेमाल होने वाले कुछ हिस्से भी बरामद किए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आतंकवाद और सुरक्षा खतरों को रोकने के लिए की गई है. गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी है और मामले की जांच भी चल रही है.
रांची से आतंकी अशरफ दानिश गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड एटीएस के सहयोग से बुधवार की सुबह रांची से आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी 23 वर्षीय अशरफ दानिश को गिरफ्तार किया है. आरोपी अशरफ बोकारो जिले के पेटरवार मुस्लिम टोला बुंडू का निवासी है. पर वह अभी लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पत्थलकुदवा स्थित न्यू तबारक लॉज के ग्राउंड फ्लोर के कमरा नंबर 15 में किराये पर रहता था. आरोपी की गिरफ्तारी लॉज से की गयी. वहां के रिकॉर्ड के अनुसार वह लॉज में 14 जनवरी 2024 से रह रहा था.
आरोपी के कमरे की तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा, एक कारतूस, कॉपर सीट (हथियार सामग्री) और विस्फोटक तैयार करने की सामग्री जब्त की गयी है. विस्फोटक सामग्री में हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट और सल्फर पाउडर शामिल हैं. इसके अलावा पीएच वैल्यू चेकर, बॉल बेयरिंग, चार चाकू, 10,500 रुपये नकद, एक लैपटॉप, एक मोबाइल, माप-तौल की मशीन, बेकर सीट, सेफ्टी ग्लव्स, रेस्पिरेटर मास्क, स्ट्रिप वायर, सर्किट और मदरबोर्ड बरामद किये गये हैं.
Delhi Police has arrested a total of five terrorists from different states. Two have been arrested from Delhi, one from Madhya Pradesh, one from Hyderabad and one from Ranchi. Police have also recovered some parts used in making IED: Delhi Police sources
— ANI (@ANI) September 11, 2025
हुसैनाबाद और अनगड़ा में छापेमारी, चार से पूछताछ की
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एटीएस के सहयोग से पलामू जिले के हुसैनाबाद और रांची जिला के अनगड़ा में छापेमारी की. इस क्रम में चार संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी. बाद में चारों को छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि पलामू का एक युवक अशरफ दानिश के संपर्क में था. इसलिए उससे सबसे ज्यादा पूछताछ की गयी है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और झारखंड ATS की बड़ी कार्रवाई, रांची और दिल्ली से दो आतंकवादी गिरफ्तार
ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली जाया गया आरोपी
अशरफ दानिश को गिरफ्तार करने के बाद उसे दिल्ली स्पेशल सेल ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट से उसे ट्रांजिड रिमांड पर पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया है. हालांकि अशरफ दानिश किस आतंकी संगठन से जुड़ा था, इसके बारे में अब तक झारखंड पुलिस ने आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं किया है. अशरफ ने आरंभिक पूछताछ में बताया हे कि देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले आठ लोगों को हथियार और विस्फोटक तैयार के लिए सामान एकत्र करने की जिम्मेवारी दी गयी थी. इसी कारण अशरफ दानिश यह सामान एकत्र कर रखा था. सभी लोग एक-दूसरे से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में रहते थे.

