Telangana Election 2023: तेलंगाना में पीएम मोदी की सभा के दौरान एक अजीब वाक्या हो गया. घटना पर पीएम मोदी का ध्यान भी गया. दरअसल, सिकंदराबाद में चुनावी सभा के दौरान जब पीएम मोदी मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान एक लड़की सभा में लगी एक पोल पर चढ़ गई. मंच से सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उसे समझाया कि ऐसा न करे, चोट लग सकती है. वहीं, लड़की की इस करतब पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि, पीएम मोदी के आश्वासन के बाद लड़की खंभे से उतर गई. वहीं, घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
मैं आपकी बात सुनूंगा- पीएम मोदी
गौरतलब है कि चुनावी सभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान एक लड़की खंभे पर चढ़ गई थी. पीएम मोदी ने मंच से उसे समझाने की काफी कोशिश की. पीएम मोदी ने कहा कि बेटा आप नीचे आ जाइए... तार की हालत ठीक नहीं है... शॉर्ट सर्किट हो सकता है... बेटी आप नीचे आओ... पीएम मोदी ने कहा कि बेटा हम आपके साथ हैं, आप नीचे आ जाओ बेटा. मैं आपकी बात सुनूंगा.
30 नवंबर को तेलंगाना में है चुनाव
गौरतलब है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इसी कड़ी में तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होने हैं. राजनीतिक दल जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम भी सिकंदराबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे रहे थे. अपने भाषण में पीएम मोदी ने बीआरएस और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.