Table of Contents
Tarn Taran Assembly Bypoll: चुनाव आयोग ने 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव (Tarn Taran assembly bypoll) से पहले तरनतारन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रवजोत कौर ग्रेवाल को निलंबित करने का निर्देश शनिवार को जारी किया.
अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार
अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर को तत्काल प्रभाव से तरनतारन के एसएसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. हालांकि, ग्रेवाल के निलंबन का कोई कारण नहीं बताया गया है.
सुखबीर सिंह बादल ने की थी एसएसपी ग्रेवाल के खिलाफ शिकायत
पिछले महीने, विपक्षी शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास एसएसपी ग्रेवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. बादल ने अपनी शिकायत में एसएसपी ग्रेवाल पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने तरनतारन उपचुनाव के लिए प्रचार करने से रोकने के लिए उनकी पार्टी के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस का इस्तेमाल किया. Shiromani Akali Dal ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ कथित तौर पर कार्रवाई करने को लेकर एसएसपी के खिलाफ धरना भी दिया था.
शिरोमणि अकाली दल ने किया ट्वीट
एसएसपी पर कार्रवाई के बाद शिरोमणि अकाली दल ने एक्स पर पोस्ट डाला और लिखा- “शिरोमणि अकाली दल की शिकायत पर, तरनतारन की एसएसपी डॉ रवजोत कौर ग्रेवाल को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया1 चुनाव में गुंडागर्दी की बात सामने आई थी. बीते दिन पंजाब पुलिस शिरोमणि अकाली दल के सरपंचों को जबरन उनके घरों से उठा ले गई थी. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने चुनाव पर्यवेक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई थी. चुनाव आयोग ने एसएसपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की.
तरनतारन में कब है उपचुनाव?
तरनतारन उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे. आम आदमी पार्टी विधायक कश्मीर सिंह सोहल के जून में निधन के बाद तरनतारन विधानसभा सीट खाली हो गई थी.

