Sukma IED Blast: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी (Improvised Explosive Device) विस्फोट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए. यह हमला कोंटा के पास फंडीगुड़ा क्षेत्र में हुआ, जिसमें कम से कम दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर की गई एक बड़ी वारदात को दर्शाती है. जानकारी के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में 5 से 7 जून 2025 के बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ों में अब तक सात माओवादी ढेर हो चुके हैं. इनमें दो शीर्ष कमांडर सुधाकर और भास्कर भी शामिल हैं. जिनकी मौत को सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद पर ‘डायरेक्ट स्ट्राइक’ माना है.