ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर जेल में फूट-फूट कर रोने लगा. मंडोली जेल में रोते हुए उसका वीडियो सामने आया है. दरअसल, दिल्ली कारागार विभाग ने मंडोली जेल में कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर की कोठरी पर छापा मारा तो सभी हैरान हो गये. उसकी कोठरी से कीमती सामान और कपड़े बरामद हुए हैं.
मिले कई लग्जरी सामान: गौरतलब है कि ठगी का आरोपी सुकेश फिलहाल मंडोली जेल में बंद है. तलाशी लेने पर सुकेश चंद्रशेखर की जेल की कोठरी से लग्जरी सामान मिला है. जेल की कोठरी में उसके पास ठगी 1.5 लाख रुपये मूल्य की एक जोड़ी गूची ब्रांड की चप्पल तथा 80,000 रुपये मूल्य की दो जींस बरामद कीं. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
वीडियो में रो रहा है सुकेश: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चंद्रशेखर जेलर दीपक शर्मा के सामने रोता दिखाई दे रहा है. वो फूट-फूट कर रो रहा है. बता दें, सुकेश के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के साथ-साथ ईडी भी जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस ने उसे 200 करोड़ की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया था.
अधिकारियों ने की थी जेल में छापेमारी: बता दें, केंद्रीय गृह और कानून सचिव बनकर रेलिगेयर के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी को धोखा देने से जुड़े मामले में चंद्रशेखर को ईडी ने गिरफ्तार किया था. चंद्रशेखर को पिछले सप्ताह एक स्थानीय जेल से धन शोधन निवारण अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया था. बाद में, दिल्ली की एक अदालत ने उसे नौ दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया था.
भाषा इनपुट के साथ