29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नरेंद्र मोदी, अमित शाह को सत्ता से ‘बेदखल’ करने के लिए कुछ लोग ‘फैला रहे अराजकता’, बोले बाबा रामदेव

योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह को सत्ता से ‘बेदखल’ करने के लिए कुछ लोग ‘अराजकता’ फैला रहे हैं. उन्होंने कहा है कि राजनीति में भी योग होना चाहिए, लेकिन योग में राजनीति नहीं होनी चाहिए.

योग गुरु स्वामी रामदेव (Yog Guru Ramdev) ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ प्रदर्शनों को ‘अर्थहीन राजनीति’ करार दिया. बुधवार को उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह को सत्ता से ‘बेदखल’ करने के लिए देश में ‘अराजकता’ फैला रहे हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय में एक योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में योग होना चाहिए, लेकिन योग में राजनीति नहीं होनी चाहिए.

योग किया होता, तो आगजनी का सहारा नहीं लेते प्रदर्शनकारी

उन्होंने कहा, ‘अगर उन्होंने (प्रदर्शनकारियों ने) योग किया होता, तो वे आगजनी का सहारा नहीं लेते. उन्हें भी योग करना चाहिए. यह (अग्निपथ के खिलाफ विरोध) एक अर्थहीन राजनीति है. मूल रूप से, कुछ लोग देश में अराजकता फैलाने का एजेंडा चला रहे हैं. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सत्ता से हटाने के लिए अराजकता फैलाना चाहते हैं.’

Also Read: Rahul Gandhi on Agnipath Scheme: कृषि कानूनों की तरह ‘अग्निपथ’ योजना PM मोदी को वापस लेनी पड़ेगी : राहुल

अग्निपथ योजना के खिलाफ देश में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन

केंद्र द्वारा 14 जून को घोषित की गयी अग्निपथ योजना में अल्पावधि अनुबंध के आधार पर सैनिकों को सशस्त्र बलों में भर्ती करने का प्रस्ताव है. इस योजना में 75 प्रतिशत रंगरूटों को चार साल की सेवा के बाद पेंशन और स्वास्थ्य लाभ के बिना सेवानिवृत्त कर देने की परिकल्पना की गयी है, लेकिन उन्हें लगभग 11.70 लाख रुपये का भुगतान किया जायेगा. इस घोषणा के बाद, देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये.

योग में राजनीति नहीं होनी चाहिए

आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) द्वारा आयोजित योग सप्ताह के दूसरे दिन रामदेव मुख्य अतिथि थे. उनके साथ केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीयू के कुलपति प्रो योगेश सिंह ने की. रामदेव ने कहा, ‘राजनीति में भी योग होना चाहिए, लेकिन योग में राजनीति नहीं होनी चाहिए.’

नकारात्मक विचारों को खत्म करता है योग: बाबा रामदेव

उन्होंने कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना और अपने मन, विचारों और भावनाओं को नियंत्रण में रखना ही योग है. इस अवसर पर मेघवाल ने कहा, ‘योग नकारात्मक विचारों को खत्म करता है और उत्कृष्टता लाता है. योग का अर्थ मन, बुद्धि और आत्मा को एकजुट करना है. जब यह जोड़ पूरा हो जाता है, तो भारतीय प्रणाली के अनुसार योग होता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें