ePaper

SIR In Gujarat : 17 लाख से अधिक मृत मतदाता का नाम वोट लिस्ट में अभी भी

5 Dec, 2025 7:50 am
विज्ञापन
SIR In Gujarat

एसआईआर गुजरात में जारी (File Photo)

SIR In Gujarat : गुजरात में एसआईआर का काम चल रहा है. यहां वोटर लिस्ट में 17 लाख से अधिक मृत मतदाता पाए गए.

विज्ञापन

SIR In Gujarat : गुजरात में चल रही मतदाता सूची की खास जांच (एसआईआर) में पता चला है कि राज्य में 17 लाख से ज्यादा ऐसे लोगों के नाम अब भी वोटर लिस्ट में हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने गुरुवार को दी. जांच प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हुई, जब बूथ स्तर के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में फॉर्म बांटने लगे. यह प्रक्रिया 11 दिसंबर तक चलेगी, ताकि सूची को सही और अपडेट किया जा सके.

182 विधानसभा क्षेत्रों में से 12 में डिजिटलीकरण का काम पूरा

बयान में कहा गया है कि पिछले एक महीने के दौरान, 2025 मतदाता सूची में रजिस्टर्ड  पांच करोड़ से अधिक मतदाताओं को गणना फॉर्म वितरित किए गए हैं. अधिकांश 33 जिलों में, 100 प्रतिशत फॉर्म वितरण पूरा हो चुका है. लौटाए गए फॉर्म का डिजिटलीकरण का काम वर्तमान में चल रहा है. अब तक, 182 विधानसभा क्षेत्रों में से 12 में डिजिटलीकरण का काम पूरा हो चुका है.

यह भी पढ़ें : SIR in Jharkhand: एसआइआर को लेकर बड़ी खबर, पूर्व सूची से हटाने के लिए झारखंड में 12 लाख नाम चिह्नित

17 लाख मृत मतदाता अब भी मतदाता सूची में शामिल

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस दौरान, यह पता चला कि राज्य भर में 17 लाख मृत मतदाता अब भी मतदाता सूची में शामिल थे. जबकि 6.14 लाख से अधिक मतदाता अपने पते से अनुपस्थित पाए गए. यह देखा गया है कि 30 लाख से अधिक मतदाता स्थायी रूप से पलायन कर गए हैं. इसमें कहा गया है कि बीएलओ ने 3.25 लाख से अधिक मतदाताओं को “दोहराई गई” श्रेणी में पाया, जिसका अर्थ है कि उनके नाम एक से अधिक स्थानों पर पाए गए.

यह भी पढ़ें : SIR News: SIR ने लव मैरिज से टूटे रिश्तों को जोड़ा, बिखरे परिवार में लौटाई फिर से रोशनी

विज्ञापन
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें