Singhabad Railway Station: भारत का रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जहां रोजाना लाखों यात्री हजारों ट्रेनों में सफर करते हैं. भारत के रेलवे नेटवर्क के सबसे पुराने स्टेशन मुंबई का बोरीवली रेलवे स्टेशन है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन कहां स्थित है? आइए इसके बारे में बताते हैं.
सिंघाबाद स्टेशन हैं सबसे पुराना
भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के हबीबपुर क्षेत्र में स्थित सिंघाबाद रेलवे स्टेशन है. यह स्टेशन भारत-बांग्लादेश सीमा के पास स्थित है और इसके बाद बांग्लादेश की सीमा शुरू हो जाती है. सिंघाबाद रेलवे स्टेशन पर आज भी प्लेटफॉर्म और रेलवे स्टाफ मौजूद हैं, लेकिन यहां कोई ट्रेन नहीं रुकती है.
दिलचस्प बात यह है कि इस स्टेशन पर साइन बोर्ड पर अब भी ‘भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन’ लिखा हुआ है, जो इसकी ऐतिहासिक महत्वता को दर्शाता है. ब्रिटिश काल में इस स्टेशन का निर्माण भारत और बांग्लादेश (तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान) के बीच यातायात को बढ़ावा देने के लिए किया गया था। महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस जैसे स्वतंत्रता सेनानी भी कभी इस स्टेशन का इस्तेमाल करते थे, जब वे ढाका की यात्रा करते थे.
गांधी जी से जुड़ा है यह स्टेशन
दिलचस्प बात यह है कि इस स्टेशन पर साइन बोर्ड पर अब भी ‘भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन’ लिखा हुआ है, जो इसकी ऐतिहासिक महत्वता को दर्शाता है. ब्रिटिश काल में इस स्टेशन का निर्माण भारत और बांग्लादेश (तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान) के बीच यातायात को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस जैसे स्वतंत्रता सेनानी भी कभी इस स्टेशन का इस्तेमाल करते थे, जब वे ढाका की यात्रा करते थे.
Also Read: कर्मचारियों को ‘परिवार’ कहती हैं…सब नाटक है! अमेजन की छंटनी पर गुरमीत चड्ढा का बड़ा बयान