Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला सोमवार को अपनी पत्नी और बेटे के साथ लखनऊ पहुंचे. एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने फूलों के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने हाथों में देश का तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुभांशु को सुरक्षा कारणों की वजह से अभी अपने घर जाने की अनुमति नहीं है. जिस कारण से शुभांशु यह दौरा आज केवल उनके लिए विशेष रूप से आयोजित किए गए विक्ट्री परेड तक ही सीमित रहेगा.
विक्ट्री परेड में शामिल हुए शुभांशु शुक्ला
लखनऊ में आज विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया है. शुभांशु शुक्ला इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. परेड के दौरान वह एक विशेष कार में सवार थे. इस दौरान उनका परिवार एक अलग ओपन जीप पर सवार था. इस परेड में स्कूल के बच्चे एस्ट्रोनॉट बनकर हिस्सा लिया. प्रशासन द्वारा परेड क्षेत्र की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे. जानकारी के मुताबिक, इस परेड का आयोजन विशेष रूप से शुभांशु शुक्ला को उनकी उपलब्धियों और योगदानों के लिए सम्मानित करने के लिए किया गया था.
शुभांशु आज सीएम योगी से कर सकते हैं मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशासन द्वारा शुभांशु शुक्ला को उनके घर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. यह फैसला प्रशासन द्वारा उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है. परेड समाप्त होने के बाद शुभांशु 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद शुभांशु लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: CM Rekha Gupta Attack: सीएम रेखा गुप्ता हमले मामले में एक और गिरफ्तारी, पुलिस ने राजकोट से आरोपी को दबोचा

