10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CO-WIN एप को शशि थरूर ने बताया शानदार, कहा-जब भी सरकार ने कुछ अच्छा किया मैंने तारीफ की

शशि थरूर ने ट्‌वीट कर कहा है कि मैंने सरकार की हमेशा तारीफ की है, जब भी उन्होंने अच्छा काम किया है. कोविन एप के आलोचक के रूप में मैं कहूंगा कि यह बेहतर काम कर रहा है. व्हाट्‌सएप के जरिये वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट डाउनलोड करनी सुविधा बहुत ही बेहतरीन है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पेगासस मुद्दे पर एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा की है वहीं कोविन एप (CO-WIN) को लेकर उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की है और कोविन एप (CO-WIN) को शानदार बताया है.

शशि थरूर ने ट्‌वीट कर कहा है कि मैंने सरकार की हमेशा तारीफ की है, जब भी उन्होंने अच्छा काम किया है. कोविन एप के आलोचक के रूप में मैं कहूंगा कि यह बेहतर काम कर रहा है. व्हाट्‌सएप के जरिये वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट डाउनलोड करनी सुविधा बहुत ही बेहतरीन है.

आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट अब व्हाट्‌सएप पर मैसेज करके भी प्राप्त किया जा सकता है. जिनको भी अपना सर्टिफिकेट प्राप्त करना है वे 91 9013151515. व्हाट्सऐप पर covid certificate टाइप करें और भेजें. ओटीपी डाले और कुछ सेकेंड में ही आपको अपना सर्टिफिकेट मिल जायेगा.

CO-WIN की खासियत

भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के लिए कोविन एप लाॅन्च किया था. इस एप पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही कोविड वैक्सीन लगाया जा रहा था. इस एप को भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 16 जनवरी 2021 को लाॅन्च किया था. यह एप हिंदी, इंग्लिश सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है.

पेगासस मुद्दे पर सरकार को घेरा

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आज पेगासस मुद्दे पर मोदी सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार पेगासस मुद्दे पर चर्चा से बच रही है, अपनी जवाबदेही से बचना सरकार के लिए सही नहीं है और यह संसद का अपमान है कि सरकार चर्चा से बचे. थरूर ने कहा कि संसदीय समिति में जिन्हें गवाही देने के लिए आना थे उन्हें उपस्थित नहीं होने का निर्देश दिया गया था.

Also Read: WhatsApp पर अब कुछ ही सेकेंड में डाउनलोड कर सकेंगे कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, जानें इसके फायदे

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel