37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद पवार ने साधा भाजपा पर निशाना कहा, अटल बिहारी वाजपेयी भी हारे थे, मतदाताओं का महत्व समझें

भाजपा पर निशाना साधते हुए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि नेताओं को मतदाताओं का महत्व नहीं समझने की भूल नहीं करनी चाहिए क्योंकि इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे प्रभावशाली नेताओं को भी चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था.

मुंबई : भाजपा पर निशाना साधते हुए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि नेताओं को मतदाताओं का महत्व नहीं समझने की भूल नहीं करनी चाहिए क्योंकि इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे प्रभावशाली नेताओं को भी चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पिछले साल के विधानसभा चुनाव के दौरान ‘मी पुन: येन’ (मैं दोबारा आउंगा) के राग की आलोचना करते हुए, पवार ने कहा कि मतदाताओं ने सोचा कि इस रुख में अहंकार की बू आ रही है और महसूस किया कि इन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए. पवार ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे नीत सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी के सहयोगियों- शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस में मतभेदों की खबरों में ‘‘रत्ती भर भी सच्चाई” नहीं है.

दिग्गज नेता ने कहा कि वह महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) के न तो हेडमास्टर हैं न ही रिमोट कंट्रोल तथा उन्होंने साफ किया कि सरकार ठाकरे और उनके मंत्री चला रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शिवसेना नेता एवं पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत द्वारा लिए गए एक साक्षात्कार में ये बातें कहीं.

तीन हिस्सों वाली साक्षात्कार श्रृंखला का पहला अंश मराठी दैनिक में शनिवार को प्रकाशित किया गया है. पहली बार किसी गैर शिवसेना नेता का पार्टी के मुखपत्र में लंबा साक्षात्कार प्रकाशित हुआ है. अब तक इसने दिवंगत बाल ठाकरे और उद्धव ठाकरे के ही ऐसे साक्षात्कार प्रकाशित किए हैं. राज्य में पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर पवार ने कहा, “लोकतंत्र में, आप यह नहीं सोच सकते कि आप हमेशा के लिए सत्ता में रहेंगे.

मतदाता इस बात को बर्दाश्त नहीं करेंगे कि उन्हें महत्व नहीं दिया जा रहा. मजबूत जनाधार रखने वाले इंदिरा गांधी और अटल बिहार वाजपेयी जैसे प्रभावशाली नेता भी हार गए थे.” उन्होंने कहा, “इसका मतलब है कि लोकतांत्रिक अधिकारों के लिहाज से, आम आदमी नेताओं से ज्यादा बुद्धिमान है. अगर हम नेता सीमा पार करते हैं तो वे हमें सबक सिखाएंगे.

इसलिए लोगों को यह रुख पसंद नहीं आया कि, ‘हम सत्ता में लौटेंगे.” पवार ने कहा, “किसी भी नेता को लोगों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. किसी को यह रुख नहीं अपनाना चाहिए कि वह सत्ता में लौटेगा. लोगों को लगता है कि इस रुख से अहंकार की बू आ रही है और इसलिए उनमें यह विचार मजबूत हुआ कि उन्हें सबक सिखाना चाहिए.” उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन एक दुर्घटना नहीं थी.

पवार ने कहा, “महाराष्ट्र के लोगों ने राष्ट्रीय चुनाव के दौरान देश में प्रबल होती भावनाओं के अनुरूप मतदान किया. लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान मिजाज बदल गया. भले ही भाजपा ने लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह विफल हुई. यहां तक कि महाराष्ट्र के लोगों ने भी परिवर्तन के लिए मतदान किया.” राज्य में लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री ठाकरे के साथ उनके कथित मतभेद पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में पवार ने कहा, “बिलकुल भी नहीं.

क्या मतभेद? किस लिए? लॉकडाउन के पूरे समय, मेरी मुख्यमंत्री के साथ बेहतरीन बातचीत हुई और यह यह भी जारी है.” पिछले साल नवंबर में शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा को सरकार गठन के लिए साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पवार ने मीडिया को दोष दिया और तंज करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से खबरें जुटाने की गतिविधि कम हुई है और उन पर अखबरों के पन्ने भरने की जिम्मेदारी है.

एमवीए सरकार का हेडमास्टर या रिमोट कंट्रोल कहे जाने पर उन्होंने कहा, “हेडमास्टर स्कूल में होते हैं. रिमोट कंट्रोल किसी सरकार या लोकतंत्र के प्रशासन में काम नहीं करता है.” पवार ने कहा, “मैं रिमोट कंट्रोल में यकीन नहीं करता हूं. सरकार मुख्यमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद से चल रही है.” रूस, जहां राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ऐसे संशोधनों का आदेश दिया है जो उन्हें 2036 तक सत्ता में रहने की अनुमति देते हैं, का उदाहरण देते हुए पवार ने कहा कि इस तरह की एकल सत्ता लोकतंत्र में काम नहीं करती.

भाजपा पर निशाना साधते हुए, दिग्गज नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले साल विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली 105 सीटों पर जीत में शिवसेना का बड़ा योगदान था. उन्होंने कहा, “शिवसेना के समर्थन के बिना, भाजपा 40 से 50 सीटों पर सिमट जाती. भाजपा नेताओं ने कहा कि उनकी पार्टी के 105 सीट जीतने पर भी उनकी सहयोगी शिवसेना ने उन्हें नजरअंदाज किया. लेकिन मुझे लगता है कि भाजपा ने पार्टी को नजरअंदाज किया जिसने उसे 105 सीटें दिलाने में मदद की और उनके महत्व को नहीं समझा.”

पवार ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की विचारधारा और उनकी कार्यशैली भाजपा के काम करने के तरीके के अनुरूप थी. उन्होंने कहा कि शिवसेना के पूर्व सुप्रीमो ने वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और प्रमोद महाजन जैसे भाजपा नेताओं का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि सभी तीन नेताओं ने ठाकरे के साथ अच्छा बर्ताव दिया और सत्ता साझा करने के लिए साथ आए.

पवार ने कहा, “यहां तक कि ठाकरे का कांग्रेस विरोध भी स्थायी नहीं था.” यह कहते हुए कि एमवीए प्रयोग सही से काम कर रहा है, पवार ने कहा कि कोरोना वायरस संकट दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि विकास के अन्य मुद्दों को फिलहाल के लिए टालना पड़ा है. उन्होंने कहा, “विभिन्न विचारधाराओं वाले तीन दल कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में दृढ़ता से मुख्यमंत्री ठाकरे के साथ खड़े हैं. कोई और व्यवस्था होती तो यह नहीं होता.”

राकांपा प्रमुख ने कहा, “भले ही विचारधारा अलग हो, तीनों दल लोगों के लिए काम करने की दृष्टि के लिए साथ आए और इसे लेकर स्पष्टता है कि कौन सा रास्ता अपनाना है. हालांकि, केंद्र की तरफ से कोई समर्थन नहीं है.”

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे और उद्धव ठाकरे के काम करने की शैली के बारे में उन्होंने कहा, “बालासाहेब भले ही कभी भी सत्ता में नहीं रहे लेकिन वह सत्ता की प्रेरक शक्ति थे. वह महाराष्ट्र में अपनी विचारधारा की वजह से सत्ता में थे . ” पवार ने कहा, “आज, सरकार विचारधारा की वजह से नहीं है. लेकिन उस शक्ति को लागू करने की जिम्मेदारी अब उद्धव ठाकरे के पास है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें