Weather Updates: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला गया है. दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही है. तेज बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है. साथ ही लोगों का भीषण गर्मी से राहत मिली है. हालांकि इस बीच दिल्ली के तेज हवा भी चली जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. इधर, दिल्ली में मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण शाम 6 बजकर 25 मिनट से रात 8 बजे के बीच 10 उड़ानें डायवर्ट कर दी गई. मौसम में बदलाव के कारण नौ उड़ानें जयपुर डायवर्ट की गईं, जबकि एक फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट की गई.
तेज हवा से लोगों का हाल-बेहाल
गौरतलब है कि दिल्ली में मंगलवार शाम 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चली और बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिन में दिल्ली सहित उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में आंधी आने और बारिश होने का अनुमान है. विभाग ने कहा कि पांच जून तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहने का अनुमान है. मौसम कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में मध्यम से तीव्र मेघ गर्जना के साथ आंधी आई और 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
इधर मौसम में अचानक आयी तल्खी को लेकर मौसम कार्यालय ने बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बुधवार को तेज बारिश की आशंका जाहिर की है. विभाग ने बारिश के कारण यातायात बाधित होने और निचले इलाकों में पानी भर जाने की चेतावनी दी है. कार्यालय ने बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.
हरियाणा के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलेगी
हरियाणा के हिसार, हांसी, सिवानी, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, बावल समेत आसपास के इलाकों में मौसम करवट ले सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि इन इलाकों में 30 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हल्की से मध्यम हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि कई इलाकों में धूल भरी आंधी भी चल सकती है.
देहरादून में बारिश के साथ गिरे ओले
मौसम की तल्खी उत्तराखंड में भी दिखी. देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई . यहां दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के बीच बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. काफी बड़े आकार के ये ओले लंबे समय तक गिरते रहे जिससे अनेक स्थानों पर कुछ देर के लिए सफेद चादर सी बिछ गयी. मौसम विभाग ने देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्रों में दो जून तक आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने का पूर्वानुमान जाहिर किया है .
भाषा इनपुट से साभार