भारत में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जो कि पुणे में स्थित है इसके प्लांट में आज लग गयी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी. जिन लोगों की मौत हुई उनमें बिहार, पुणे और उत्तर प्रदेश के लोग भी शामिल थे. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जिन पांच लोगों की मौत हुई उनमें इन राज्यों के लोग शामिल थे.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने ने बताया कि कॉट्रेक्ट पर काम करने वाले मजदूर उस वक्त उसी फ्लोर पर थे जहां आग लगी. फायर ब्रिगेट ने वहां से पांच लोगों का शव बरामद किया है जिनकी जलकर मौत हो गयी. इनमें से दो लोग यूपी के थे. दो पुणे से और एक व्यक्ति बिहार का रहने वाला था.
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस घटना में फायर ब्रिगेड की तारीफ की उन्होंने कहा, फायर ब्रिगेड ने अच्छा काम किया. मेरी जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कल यहां के हालात का जायजा लेंगे.
जिस जगह कोरोना वैक्सीन बनाने का काम हो रहा है वहां आग नहीं पहुंची. मुझे जानकारी दी गयी है कि जहां आग लगी वहां रोटावायरस वैक्सीन बनती थी. हमारी सरकार इस संबंध में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. ऑडिट टीम ने पूरे इलाके का कल निरीक्षण करेगी.
इस घटना में 9 लोगों को बचा लिया गया. इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग की वजह से हुई मौतों से बेहद दुखी हूं.
इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी घटना पर दुख जताया और जांच के आदेश दे दिये हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं.