Salman Khan Firing Case: बॉलीवुड के दबंग और एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर कुछ दिन पहले फायरिंग की गई थी. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई क्राइम ब्रांच की ओर से मामले को लेकर बताया गया कि आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी ने सलमान खान के घर के अलावा दो अन्य एक्टर के घर के बाहर भी रेकी की थी. उसने सलमान खान के घर का वीडियो शूट किया. इसके बाद उसने यह वीडियो गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भेजा.
बिहार के शूटरों ने चलाई थी गोली
आपको बता दें कि पुलिस ने इससे पहले बताया था कि सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर गोलीबारी करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों को पनवेल में उनके किराए के घर पर हथियार और गोलियों की आपूर्ति किए जाने तक अपने टारगेट के बारे में कुछ भी पता नहीं था. कथित हमलावर सागर पाल और विक्की गुप्ता ने 14 अप्रैल को बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित सलमान के घर के बाहर गोलियां चलाई थीं जो बिहार के रहने वाले हैं. दोनों ही हमलावरों को 48 घंटों के भीतर गुजरात से दबोच लिया गया था. दोनों 27 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं.
Read Also : बुलेटप्रूफ Land Cruiser में सफर करते नजर आ आए सलमान खान, हमले के बाद सुरक्षा चाक-चौबंद
आरोपियों को नहीं पता था कि सलमान के घर करनी है फायरिंग
मामले को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पाल और गुप्ता को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने फायरिंग का काम सौंपा था, लेकिन दोनों को हथियार मिलने तक इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि उन्हें सलमान खान के घर के सामने गोलीबारी करनी है. पाल को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह में अंकित नाम के व्यक्ति ने भर्ती किया था. पाल और अंकित एक साथ क्रिकेट खेलते थे और वे अच्छे दोस्त हैं.