Saharanpur Love Jihad: सहारनपुर के रामपुर मनिहारान इलाके के मल्हीपुर क्षेत्र में एक हिंदू परिवार ने SSP से मिलकर अपनी बेटी और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है. परिवार का कहना है कि एक युवक ने उनकी मदद की और बाद में अपनी मासूम बेटी से जबरन निकाह करने का दबाव डालने लगा. युवक ने खुद को पहले विशाल बताया, लेकिन बाद में यह सामने आया कि उसका असली नाम रिहान है और वह मुस्लिम समुदाय से है.
पीड़ित परिवार ने SSP से लगाई गुहार
पीड़ित परिवार ने SSP से आरोप लगाया कि युवक ने उनकी बेटी को धमकी देते हुए उसे अश्लील संदेश भेजे और निकाह का दबाव बनाया. जब परिवार ने युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो यह खुलासा हुआ कि वह युवती को निशाना बनाने के लिए मजबूर परिवारों का सहारा लेता है. परिवार ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. SSP ने मामले की जांच का आदेश दिया और परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें : कालकाजी मंदिर में दर्दनाक वारदात, सेवादार की पीट-पीटकर हत्या, वीडियो आया सामने
हिंदू संगठन ने लगाए आरोप
हिंदू संगठन के नेता विजयकांत चौहान ने आरोप लगाया कि यह युवक लव जिहाद के तहत हिंदू युवतियों को निशाना बनाता है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि लव जिहाद के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और मृत्यु दंड का कानून लाया जाए.
यह भी पढ़ें : Watch Video : बद्रीनाथ हाईवे अलकनंदा नदी में डूबा, डरावना वीडियो आया सामने
यह भी पढ़ें : Bullet Train : जापान में पीएम मोदी देखने पहुंचे बुलेट ट्रेन, मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलेगी यह ट्रेन
यह भी पढ़ें : अमेरिका-कनाडा नहीं, अब भारतीयों की नौकरी के लिए पहली पसंद बन रहा ये देश
यह भी पढ़ें : Viral Video : वाह डाॅगेश भाई, तुम्हारी ही ऐश है, अब कैसिनो में रूलेट गेम भी खेलने लगे तुम!

