S. Jaishankar Foreign Visit: भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर 3 मार्च की शाम को यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड यात्रा पर जा रहे हैं. उनकी यह यात्रा 9 मार्च तक चलने वाली है. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना और आपसी सहयोग को बढ़ाना है. इस यात्रा के दौरान भारतीय छात्रों और पेशेवरों के वीजा, नशीले पदार्थों और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के टैरिफ और भारतीय बाजार संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट डील जल्द पूरा करने का प्रयास
विदेश मंत्री आज सुबह यात्रा पर जाने से पहले नई दिल्ली में एक बैठक करेंगे. इस बैठक में उनके साथ भारत और ब्रिटेन के व्यापार मंत्री रहेंगे. इस बैठक में वह भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, जो 2024 में होने वाले चुनाव के कारण रुक गया था, उसे एक बार फिर से शुरू करने को लेकर चर्चा करेंगे. वर्ष 2022 से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच इस ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर 14 बार बातचीत हो चुकी है.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इस यात्रा के दौरान व्यापार संबंधी कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. इनमें भारतीय छात्रों और पेशेवरों के वीजा और यात्रा में सुविधा, नशीले पदार्थों और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर भारतीय टैरिफ के साथ वित्तीय सेवा और दूरसंचार सेवा क्षेत्र में भारतीय बाजार को फैलाने की मांग शामिल है.
विदेश मंत्री का यूरोप का यह दौरा इस लिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि अभी यूरोप की राजनीति में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, इसका एक मुख्य कारण अमेरिका और यूक्रेन के बीच चल रही गर्मागर्मी मानी जा रही है.
आयरलैंड में नए दूतावास के उद्घाटन में शामिल होंगे विदेश मंत्री
विदेश मंत्री जयशंकर आयरलैंड में यात्रा के दौरान आर्थिक सहयोग को मजबूत करने और संयुक्त आर्थिक आयोग बनाने जैसे कई अहम विषयों पर चर्चा करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार जयशंकर उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में बने नए भारतीय दूतावास के उद्घाटन में भी मौजूद रहने वाले हैं.