11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोप फ्रांसिस के साथ पीएम मोदी की मुलाकात पर बोले दत्तात्रेय होसाबले, ‘वसुधैव कुटुम्बकम में करते हैं विश्वास’

PM Modi Meet Pope Francis भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वैटिकन सिटी पहुंचे और पोप फ्रांसिस से मुलाकात की. इस मुलाकात पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक राष्ट्राध्यक्ष का दूसरे राष्ट्राध्यक्ष से मिलना स्वाभाविक है.

PM Modi Meet Pope Francis भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वैटिकन सिटी पहुंचे और पोप फ्रांसिस से मुलाकात की. इस मुलाकात पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक राष्ट्राध्यक्ष का दूसरे राष्ट्राध्यक्ष से मिलना स्वाभाविक है.

न्यूज एजेसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी और पोप फ्रांसिस के मुलाकात के संबंध में जब आरएसएस के दत्तात्रेय होसबाले से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वैटिकन मान्यता प्राप्त है. हम इस बैठक का स्वागत करते हैं, क्योंकि हम ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ (दुनिया एक परिवार है) में विश्वास करते हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पोप फ्रांसिस की मुलाकात केवल बीस मिनट के लिए होनी थी. हालांकि, यह करीब एक घंटे तक चली. बताया जा रहा है कि दोनों ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने और गरीबी को दूर करने सहित दुनिया को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर चर्चा की. बैठक के बाद पीएम मोदी ने पोप को गले लगाते हुए उनकी तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, पोप फ्रांसिस के साथ बहुत गर्मजोशी से मुलाकात की. मुझे उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला और उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया.

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक संप्रदाय रोमन कैथोलिकों के प्रमुख के पास जाने वाले 5वें भारतीय प्रधानमंत्री हैं. ईसाई भारत में तीसरा सबसे बड़ा धार्मिक समुदाय है. पीएम नरेंद्र मोदी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, आईके गुजराल और अटल बिहारी वाजपेयी ने भी वैटिकन में तत्कालीन पोप से मुलाकात की थी.

Also Read: फुटबॉल को किक मारते दिखे राहुल गांधी, कहा- आइए गोवा के लिए एक नए युग की शुरुआत करें!
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel