29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Science City: जब ‘रोबोट चायवाला’ बढ़ा पीएम मोदी की ओर, तस्वीरों में देखें फिर क्या हुआ

Gujarat Science City: यदि आप गुजरात साइंस सिटी घूमने का मन बना रहे हैं तो आप मंगलवार से रविवार तक जा सकते हैं. विजिटिंग टाइम सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक है. यहां अलग-अलग सेक्शन के लिए टिकट चार्ज किया जाता है. सामान्य व्यक्ति के लिए एंट्री टिकट 50 रुपये का होता है. जानें यहां की खासियत

Undefined
Gujarat science city: जब 'रोबोट चायवाला' बढ़ा पीएम मोदी की ओर, तस्वीरों में देखें फिर क्या हुआ 7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर गुजरात साइंस सिटी की है जिसे शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा- Spectacular Robotics Gallery at the Gujarat Science City! आपको बता दें कि गुजरात साइंस सिटी में आप मंगलवार से रविवार तक जा सकते हैं. अब बात करते हैं पीएम मोदी के द्वारा फेसबुक पर शेयर की गई तस्वीरों की…

Undefined
Gujarat science city: जब 'रोबोट चायवाला' बढ़ा पीएम मोदी की ओर, तस्वीरों में देखें फिर क्या हुआ 8

एक तस्वीर में चाय सर्व करते रोबोट्स नजर आ रहे हैं. रोबोट प्रधानमंत्री मोदी को चाय देता दिख रहा है. विजुअल हैं गुजरात काउंसिल ऑफ साइंस सिटी के रोबोटिक गैलरी की जिसे गुजरात साइंस सिटी में हाल में जोड़ा गया है, जो अहमदाबाद में स्थित है.

Undefined
Gujarat science city: जब 'रोबोट चायवाला' बढ़ा पीएम मोदी की ओर, तस्वीरों में देखें फिर क्या हुआ 9

गुजरात साइंस सिटी की बात करें तो यहां पर सिर्फ रोबोटिक गैलरी ही नहीं, बल्कि नेचर पार्क, एक्वाटिक गैलरी और शार्क टनल भी देखने को लोगों को मिलेंगे. पीएम मोदी ने इन सभी का टूर किया, लेकिन रोबोटिक गैलरी ने लोगों का खासा ध्यान खींचने का काम किया.

Undefined
Gujarat science city: जब 'रोबोट चायवाला' बढ़ा पीएम मोदी की ओर, तस्वीरों में देखें फिर क्या हुआ 10

रोबोटिक गैलरी को रोबोट टेक्नोलॉजी से लोगों को रू-ब-रू कराने के लिए डेवलप किया गया है. ये एक इंटरैक्टिव गैलरी है. लोगों का ध्यान खींचने वाले इस गैलरी की बात करें तो ये 11000 स्कॉयर मीटर से ज्यादा एरिया में बनाया गया है. इस गैलरी में विजिटर्स सभी फील्ड के एडवांस रोबोट्स को एक्सप्लोर करने का अवसर मिलेगा.

Undefined
Gujarat science city: जब 'रोबोट चायवाला' बढ़ा पीएम मोदी की ओर, तस्वीरों में देखें फिर क्या हुआ 11

यदि आप साई-फाई मूवीज देखना पसंद करते हैं, तो ट्रांसफॉर्म्स का नाम आपके कानों तक जरूर पहुंचा होगा. हॉलीवुड में बनी इस मूवी में विशालकाय रोबोट्स को दिखाया गया है, जो कार, हवाई जहाज और दूसरे व्हीकल्स में बदलते नजर आते हैं. इस गैलरी में एक ट्रांसफॉर्म का रेप्लिका रखा हुआ है. इस गैलरी में अलग-अलग फ्लोर पर तमाम सेक्टर्स के रोबोट्स आपको देखने को मिलेंगे.

Undefined
Gujarat science city: जब 'रोबोट चायवाला' बढ़ा पीएम मोदी की ओर, तस्वीरों में देखें फिर क्या हुआ 12

इस गैलरी में यदि आप पहुंचेगे तो आपका स्वागत भी रोबोट ही करेंगे. यहां आपको रिसेप्शन पर रोबोट नजर आएगा, जो एक ह्यूमनॉइड है. इसमें सोशल स्किल्स मिलती हैं. ये ह्यूमनॉइड रोबोट विजिटर्स का स्वागत करते नजर आते हैं और उन्हें इस फैसिलीट से इंट्रोड्यूस कराता है. इतना ही नहीं ये लोगों से बातचीत भी करने में सक्षम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें