27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G-20 Summit को लेकर दिल्ली में प्रतिबंध, IGI एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन तक पहुंचने का ये है डायवर्टेड रूट

नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर है. जहां एक ओर प्रगति मैदान और आसपास के इलाकों को सजाया जा रहा है वहीं, स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. ऐसे में यातायात को लेकर भी अधिसूचना जारी किए गए है. आइए पढ़ते है विस्तार से...

7 से 11 सितंबर के बीच नई दिल्ली और उसके आसपास कुछ यातायात नियम लागू किए जाएंगे. दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 48 (एनएच-48) को छोड़कर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र के बाहर यातायात का प्रवाह अप्रभावित रहेगा. एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने निर्बाध मेट्रो सेवाएं सुनिश्चित करने और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि सार्वजनिक परिवहन के सभी साधन कुछ नियमों के साथ उपलब्ध हों.”

पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर परिचालन नहीं होगा

सोमवार को जारी राजपत्र अधिसूचना के अनुसार सभी प्रकार के माल वाहन, वाणिज्यिक वाहन, अंतर-राज्यीय बस और स्थानीय सिटी बस, जैसे दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) की बस का सात और आठ सितंबर की मध्यरात्रि से 10 सितंबर की मध्यरात्रि तक मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर परिचालन नहीं होगा.

आईजीआई हवाई अड्डा मार्ग सलाह

1) मेट्रो के माध्यम से : जी20 शिखर सम्मेलन सप्ताहांत के दौरान आईजीआई टर्मिनल 3 तक पहुंचने के लिए यात्री दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस का उपयोग कर सकते हैं.

इसके अंतर्गत शामिल विकल्प हैं :

  • द्वारका से टी3 और टी3 से द्वारका तक: ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक

  • नई दिल्ली से टी3 और टी3 से नई दिल्ली तक: येलो लाइन नई दिल्ली स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक

  • वैकल्पिक रूप से, कोई शिवाजी स्टेडियम से आईजीआई हवाई अड्डे टी3 तक ऑरेंज लाइन ले सकता है

  • दक्षिणी दिल्ली से टी3 और टी3 से दक्षिणी दिल्ली तक: पिंक लाइन धौला कुआं स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक

  • वैकल्पिक रूप से, कोई हौज खास स्टेशन तक मैजेंटा लाइन, दिल्ली हाट-आईएनए स्टेशन तक येलो लाइन, दुर्गाभाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक पिंक लाइन और आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन ले सकता है.

  • पश्चिमी दिल्ली से टी3 और टी3 से पश्चिमी दिल्ली तक: ब्लू लाइन राजौरी गार्डन स्टेशन तक, पिंक लाइन दुर्गाभाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक

  • उत्तरी दिल्ली से टी3 तक और टी3 से उत्तरी दिल्ली तक: रेड लाइन कश्मीरी गेट स्टेशन तक, पीली लाइन नई दिल्ली स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक

  • पूर्वी दिल्ली से टी3 तक और टी3 से पूर्वी दिल्ली तक: पिंक लाइन वेलकम स्टेशन तक, रेड लाइन कश्मीरी गेट स्टेशन तक, येलो लाइन नई दिल्ली स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक.

2) सड़क यात्रा के माध्यम से : यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आईजीआई हवाई अड्डे की ओर सड़क यात्रा 7 और 8 सितंबर की मध्यरात्रि से 10 सितंबर की रात 11.59 बजे तक प्रभावित रहेगी.

इसके अंतर्गत शामिल विकल्प हैं :

  • गुरूग्राम से टी3 तक और टी3 से गुरूग्राम तक: सर्विस रोड एनएच-48 – राव गजराज सिंह मार्ग – पुरानी दिल्ली गुरूग्राम रोड – यूईआर II – सर्विस रोड एनएच-48 – टी3 टर्मिनल रोड

  • गुरूग्राम से टी1 तक और टी1 से गुरूग्राम तक: सर्विस रोड एनएच-48 – राव गजराज सिंह मार्ग – पुरानी दिल्ली गुरूग्राम रोड – यूईआर II – सर्विस रोड एनएच-48 – टी3 टर्मिनल रोड – सर्विस रोड एनएच-48 – संजय टी-प्वाइंट – उलान बातर मार्ग – टर्मिनल टी1

  • द्वारका से टी3 और टी3 से द्वारका तक: सेक्टर 22 द्वारका रोड – यूईआर II – सर्विस रोड एनएच-48 – टी3 टर्मिनल रोड

  • द्वारका से टी1 तक और टी1 से द्वारका तक: सेक्टर 22 द्वारका रोड – यूईआर II – सर्विस रोड एनएच-48 – टी3 टर्मिनल रोड – सर्विस रोड एनएच-48 – संजय टी-प्वाइंट – उलान बटार मार्ग – टर्मिनल टी1

  • नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली से टी3 तक और टी3 से नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली तक: एम्स चौक – रिंग रोड – मोती बाग चौक – आरटीआर मार्ग – संजय टी-प्वाइंट – सर्विस रोड एनएच-48 – टी3 टर्मिनल रोड

  • नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली से टी1 तक और टी1 से नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली तक: एम्स चौक – रिंग रोड – मोती बाग चौक – आरटीआर मार्ग – संजय टी-प्वाइंट – उलान बटार मार्ग – टर्मिनल टी1

  • पश्चिमी दिल्ली से टी3 तक और टी3 से पश्चिमी दिल्ली तक: पंजाबी बाग चौक – रिंग रोड – राजा गार्डन चौक – नजफगढ़ रोड – पंखा रोड – डाबरी-द्वारका रोड – रोड नंबर 224, डाबरी-गुरुग्राम रोड – सेक्टर -22, द्वारका रोड – यूईआर-II – सर्विस रोड NH-48 – T3 टर्मिनल रोड

  • पश्चिमी दिल्ली से टी1 तक और टी1 से पश्चिमी दिल्ली तक: पंजाबी बाग चौक – रिंग रोड – राजा गार्डन चौक – नजफगढ़ रोड – पंखा रोड – डाबरी-द्वारका रोड – रोड नंबर 224, डाबरी-गुरुग्राम रोड – सेक्टर -22, द्वारका रोड – यूईआर-II – सर्विस रोड एनएच-48 – टी3 टर्मिनल रोड – उलान बातर मार्ग – टर्मिनल टी1

  • उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से टी3 तक और टी3 से उत्तरी और पूर्वी दिल्ली तक: आईएसबीटी कश्मीरी गेट – रानी झाँसी फ्लाईओवर – रोहतक रोड – पंजाबी बाग चौक – रिंग रोड – राजा गार्डन चौक – नजफगढ़ रोड – पंखा रोड – डाबरी-द्वारका रोड – रोड नंबर 224, डाबरी-गुरुग्राम रोड – सेक्टर-22, द्वारका रोड – यूईआर-II – सर्विस रोड एनएच-48 – टी3 टर्मिनल रोड

  • उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से टी1 तक और टी1 से उत्तरी और पूर्वी दिल्ली तक: आईएसबीटी कश्मीरी गेट – रानी झाँसी फ्लाईओवर – रोहतक रोड – पंजाबी बाग चौक – रिंग रोड – राजा गार्डन चौक – नजफगढ़ रोड – पंखा रोड – डाबरी-द्वारका रोड – रोड नंबर 224, डाबरी-गुरुग्राम रोड – सेक्टर-22, द्वारका रोड – यूईआर-II – सर्विस रोड एनएच-48 – टी3 टर्मिनल रोड – उलान बटार मार्ग – टर्मिनल टी1

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन मार्ग सलाह

1) मेट्रो के माध्यम से : नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जुड़ा है, जो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के साथ-साथ येलो लाइन पर भी स्थित है. 7 से 10 सितंबर तक यातायात प्रतिबंधों के कारण, दिल्ली यातायात पुलिस ने जहां भी संभव हो मेट्रो के माध्यम से रेलवे स्टेशन तक यात्रा करने की सलाह जारी की है.

2) सड़क मार्ग से यात्रा : बता दें कि अजमेरी गेट की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर सड़क यात्रा 10 सितंबर को सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रभावित रहेगी.

इसके अंतर्गत शामिल विकल्प हैं :

दक्षिण और पश्चिम दिल्ली से : धौला कुआं – रिंग रोड – नारायणा फ्लाईओवर – मायापुरी चौक – कीर्ति नगर मुख्य सड़क – शादीपुर फ्लाईओवर – पटेल रोड (मुख्य मथुरा मार्ग) – आर/ए पूसा – पूसा रोड – दयाल चौक – पंचकुइयां रोड – आउटर सर्कल कनॉट प्लेस- पहाड़गंज की ओर के लिए चेम्सफोर्ड रोड या मिंटो रोड- अजमेरी गेट की ओर के लिए भवभूति मार्ग

उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से : युधिस्टर सेतु- बुलेवार्ड रोड- रानी झाँसी फ्लाईओवर- आर/ए झंडेवालान- डीबी गुप्ता रोड- शीला सिनेमा रोड- पहाड़गंज ब्रिज और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुँचें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें