गणतंत्र दिवस परेड में राहुल गांधी को तीसरी पंक्ति में बैठाने पर बवाल, कांग्रेस ने बताया LOP का अपमान

गणतंत्र दिवस परेड में तीसरी पंक्ति में बैठे नजर आए राहुल गांधी, फोटो एक्स
Republic Day Parade: कर्तव्य पक्ष पर गणतंत्र दिवस समारोह में राहुल गांधी को तीसरी पंक्ति में बैठाए जाने पर विवाद बढ़ गया है. कांग्रेस ने इसे लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष का अपमान बताया है.
Republic Day Parade: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड समारोह में शामिल हुए. धनखड़ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के साथ अगली पंक्ति में बैठे थे. जबकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तीसरी पंक्ति में बैठे देखा गया. अब इसी बात को लेकर कांग्रेस नाराज है. कांग्रेस ने इसे राहुल गांधी का अपमान बताया है और प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया है.
रणदीप सिंह सुरजेवाला बोले- राहुल गांधी का अपमान अस्वीकार्य
कांग्रेस नेता और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल गांधी को तीसरी पंक्ति पर बैठाए जाने पर नाराजगी जताई. उन्होंने एक्स पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा, क्या देश के विपक्ष के नेता के साथ ऐसा व्यवहार किसी मर्यादा, परंपरा और प्रोटोकॉल के मापदंड पर खरा उतरता है ? ये केवल हीन भावना से ग्रस्त सरकार की कुंठा दिखाता है. प्रजातंत्र में मतभेद रहेंगे मगर राहुल गांधी के साथ किया जाने वाला ये व्यवहार अस्वीकार्य है.
सरकार विपक्ष के नेता के पद की गरिमा को कम करने की कोशिश की गई : कुमारी शैलजा
कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, यह साफ है कि कैसे, बार-बार, किसी न किसी तरह से यह सरकार विपक्ष के नेता और उनके पद की गरिमा को कम करने की कोशिश करती है, चाहे वह सदन के अंदर हो या बाहर. प्रोटोकॉल का बहुत महत्व होता है. देश को गणतंत्र दिवस परेड पर गर्व है. हम अपने लोकतंत्र और अपने गणतंत्र का जश्न मनाते हैं. यह साफ दिख रहा है कि उन्हें गणतंत्र या संविधान में कोई विश्वास नहीं है.
राहुल गांधी को पहली पंक्ति में सीटें दी जानी चाहिए थीं : राशिद अल्वी
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, इसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए. राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, और मल्लिकार्जुन खरगे न सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष हैं बल्कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी हैं. उन्हें पहली पंक्ति में सीटें दी जानी चाहिए थीं. बीजेपी लगातार कांग्रेस नेताओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ कर रही है.
विपक्षी नेताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता : मणिक्कम टैगोर
कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने कहा, यह सरकार और खासकर PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मानसिकता दिखाता है. 2014 तक, विपक्ष के नेता सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और लालकृष्ण आडवाणी हमेशा वहीं बैठते थे. यह सरकार की बहुत ही निचले स्तर की राजनीति है. गणतंत्र दिवस पर विपक्षी नेताओं का अपमान करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. गणतंत्र दिवस वह दिन है जब हम सभी को एकजुट होकर उस साल भारत की उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Republic Day: फिर चर्चा में पीएम मोदी का साफा, गणतंत्र दिवस पर पीएम के लुक की हो रही चर्चा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




