26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

REET Exam 2021: रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, सीएम गहलोत बोले- रद्द होगी परीक्षा

रीट पेपर लीक मामले (REET Exam 2021 Paper Leak Case) में राजस्थान सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोतने कहा कि लेवल 2 रीट परीक्षा 2021 को रद्द करेंगे. उन्होंने कहा कि यह परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी.

REET Exam 2021 रीट पेपर लीक मामले (REET Paper Leak Case) में राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि लेवल 2 रीट परीक्षा 2021 (Level 2 of REET Exam 2021) को रद्द करेंगे. उन्होंने कहा कि यह परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी.

कब आयोजित होगी रद्द परीक्षा, घोषणा जल्द

बताया गया कि रद्द परीक्षा को कब आयोजित किया जाएगा, इस बारे में सरकार की ओर से जल्द घोषणा की जाएगी. बता दें कि पेपर लीक की घटना के चलते भर्ती रद्द (Sarkari Naukari) करने की मांग उठ रही थी और गहलोत सरकार पर इस मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने का भी दबाव बन रहा था. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत ने आज इस भर्ती को रद्द करने का निर्णय लिया.


30 हजार और पदों की घोषणा

साथ ही मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट (REET) में तीस हजार और पदों की घोषणा की है. कुल 62 हजार पदों पर लेवल 2 रीट परीक्षा के तहत शिक्षक भर्ती (Teachers Job) होगी. री एग्‍जाम दो फेज में होगा. पहले एलिजिबिलिटी एग्‍जाम होगा और दूसरा फाइनल सब्‍जेक्‍ट वाइस एग्‍जाम होगा.

बीजेपी का सीएम पर गंभीर आरोप

पेपर लीक मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी के राज्यसभा के सदस्य डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया कि 26 लाख बेरोजगारों में से सवा लाख छात्रों के 140 से ज्यादा नंबर आए हैं. जबकि, 32 हजार ही सीट हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान के इतिहास में ऐसा रिजल्ट (REET Exam 2021 Results) कभी नहीं आया है. आरोप लगाया था कि तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोबिन्द सिंह डोटासरा के सीकर के कलाम कोचिंग से संबंध है. यहीं से पेपर लीक कर शेयर ऐप से इसे शेयर किया गया.

Also Read: निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण का मामला, SC में हरियाणा सरकार की याचिका पर सुनवाई 11 तक टली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें