9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajasthan political crisis : राहुल गांधी ने राजस्थान में जारी घमासान पर तोड़ी चुप्पी, भाजपा ने किया पलटवार

Rajasthan political crisis latest Update : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा पर जोरदार हमला किया है. कांग्रेस नेता ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा और कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम, राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश तथा कई अन्य कदमों से आज देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर' हो गया है.

Rajasthan political crisis latest Update : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा पर जोरदार हमला किया है. कांग्रेस नेता ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा और कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम, राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश तथा कई अन्य कदमों से आज देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ हो गया है.

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा, कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां: फरवरी में नमस्ते ट्रंप, मार्च में मध्य प्रदेश में सरकार गिराई, अप्रैल में मोमबत्ती जलवाई, मई में सरकार की 6वीं सालगिरह, जून में बिहार में वर्चुअल रैली और जुलाई में राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश…..

कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा, इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है….गौर हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार को कोविड-19 के 37,148 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 11,55,191 हो गए. वहीं 587 और लोगों की जान जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28,084 हो गई.

भाजपा का पलटवार : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर सरकार की उपलब्धियां बताई….तो हम भी उनकी उपलब्धियां बताते हैं,फरवरी-शाहीन बाग और दंगे, मार्च-सिंधिया और म.प्र.गवाना,अप्रैल-श्रमिकों को उकसाना, मई-ऐतिहासिक हार की छठी वर्षगांठ,जून-चीन की वकालत,जुलाई-राजस्थान में पार्टी तबाह….

बागी कांग्रेस विधायकों की याचिका पर अदालत में सुनवाई जारी: राजस्थान उच्च न्यायालय राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस के 18 अन्य बागी विधायकों द्वारा दायर याचिका पर आज फैसला सुना सकता है. याचिका में पायलट और इन 18 विधायकों को राज्य विधानसभा अध्यक्ष की ओर से अयोग्य करार देने संबंधी नोटिस जारी करने को चुनौती दी गई है.इस याचिका पर मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती और न्यायमूर्ति प्रकाश गुप्ता ने शुक्रवार को सुनवाई शुरू की और दलीलें सोमवार शाम तक सुनी गईं. इस मामले में सुनवाई सुबह साढ़े दस बजे से फिर से सुनवाई शुरू हो गई है.

Also Read: Rajasthan Political Crisis : सचिन-गहलोत विवाद पर आज फैसले की तारीख ! बचेगी पायलट की सदस्यता या नोटिस पर लगेगा स्टे? सुनवाई शुरू

अदालत का रुख : आपको बता दें कि बागी विधायकों ने कांग्रेस की प्रदेश इकाई में जारी कलह के बीच शुक्रवार को अदालत का रुख किया था. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बर्खास्त किए गए उपमुख्यमंत्री पायलट के बीच सत्ता को लेकर संघर्ष चल रहा है.

मुख्यमंत्री गहलोत हमलावर: मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ बगावत करने के बाद पायलट को उप मुख्यमंत्री पद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से बर्खास्त किया जा चुका है. गहलोत लगातार पायलट पर हमला बोल रहे हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel