Rain Warning: देश के कई हिस्सों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से बारिश की स्थिति बन रही है. इसके कारण कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक इसका असर 12 मार्च तक दिख सकता है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से पहाड़ों से लेकर मैदान तक बर्फबारी और बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर पहाड़ी राज्यों में नजर आ रहा है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा , राजस्थान में भी आने वाले दिनों में हल्की बारिश हो सकती है.
कैसा है देश में मौसमी सिस्टम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी ईरान और उससे सटे क्षेत्रों पर 5.8 से 9.6 किमी की ऊंचाई के बीच साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में बना हुआ है. दूसरा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान के ऊपर स्थित है. उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके अलावा एक चक्रवाती परिसंचरण असम के पूर्वी भागों में सक्रिय है. जिसके कारण 12 मार्च की रात से उत्तर-पश्चिम भारत पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभाव डाल सकता है.
कई इलाकों में हुई बारिश
स्काई मेट वेदर के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई. दक्षिण केरल, आंतरिक तमिलनाडु, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश दर्ज की गई. गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई. गुजरात के कई हिस्सों और दक्षिण राजस्थान के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में फिलहाल औसत से ज्यादा गर्मी पड़ रही है. मंगलवार को खिली धूप के कारण लोगों को गर्मी महसूस हुई. न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.7 डिग्री अधिक है. जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी का अनुमान है कि मंगलवार दिन भर तेज हवाएं चल सकती है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: 17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो
राजस्थान में भीषण गर्मी, क्या होली पर होगी बारिश!
राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. बाड़मेर में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. अन्य इलाकों की बात करें तो मौसम केंद्र के मुताबिक जालोर में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य में 13 से 15 मार्च के दौरान एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और उत्तर-पश्चिम व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है.
मौसम संबंधित खास पॉइंट
- मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 9 से 14 मार्च बारिश का एक नया दौर शुरू हो सकता है.
- जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 10 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
मौसम को लेकर खास पॉइंट
- अगले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अधिकतम तापमान हल्का बढ़ सकता है.
- कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में 12 मार्च तक गर्म और उमस भरी स्थितियां बनी रह सकती हैं.
- 11 और 12 मार्च को गुजरात और दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति संभव है.
- 11 से 13 मार्च के बीच विदर्भ और ओडिशा के कुछ इलाकों में भी लू चलने की संभावना है.
अगले 24 घंटें में कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा गरज के साथ बौछारें भी पड़ने की संभावना है. इसके अलावा लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. सिक्किम और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. तमिलनाडु और पंजाब में हल्की बारिश होने की संभावना है.
Also Read: Watch Video: मॉरीशस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, देखें वीडियो