29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों बारिश और ओलावृष्टि, दिल्ली में बारिश के बाद खुशनुमा हुआ माहौल

उत्तर भारत के कई राज्यों में आज बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली, जिसके बाद से कहीं-कहीं पर जहां गर्मी से राहत मिलती हुई दिखाई दी, वहीं कई ऐसे राज्य भी हैं जहां पारा लुढ़क कर 10 डिग्री तक पहुंच गया.

उत्तर भारत के कई राज्यों में आज बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली, जिसके बाद से कई राज्यों में जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं कई ऐसे राज्य भी हैं जहां पारा लुढ़क कर 10 डिग्री तक पहुंच गया. दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ साथ ओले भी गिरे. शनिवार को सुबह से ही दिल्ली में बादल छाए हुए थे और हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी, दोपहर में अचानक काफी घने बादल छाए और तेज बारिश शुरू हुई, साथ ही ओले भी गिरे. बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर का मौसम खुशनुमा हो गया.

दिल्ली में 5 दिनों तक बारिश का अनुमान 

बताएं कि, दिल्ली में अगले चार से पांच दिनों तक हल्की बारिश होने का अनुमान है और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि 

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शनिवार को कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर ग्रामीण के आसपास के क्षेत्र, सीकर, अलवर में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई और कहीं-कहीं ओले पड़े. राज्य में अगले एक सप्ताह मेघगर्जन के साथ कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश, अचानक तेज हवाएं और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल सम्भावना है.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी 

उत्तराखंड में पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी से ठिठुरन लौट आई है. ज्यादातर इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, आज सुबह से ही राजधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में बारिश जारी रही.

UP में बारिश और ओलावृष्टि

उत्तर प्रदेश के लखनऊ और आगरा समेत कई जिलों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. कई जिलों में आज तेज और हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिन तक बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी.

बिहार मे ओलावृष्टि से सैंकड़ों एकड़ फसल बर्बाद 

बिहार में गर्मी के बीच बारिश और ओलावृष्टि से थोड़ी राहत जरूर मिली है. लेकिन किसानों को मौसम के बदले मिजाज की वजह से परेशानी हो रही है. बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार सुबह तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं और मक्के की फसल बर्बाद हो गई है. बात करें राजधानी पटना कि तो, आज से 21 मार्च तक पटना में बादलों का डेरा रह सकता है. इसी के साथ बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. भागलपुर में 17 से 21 मार्च तक गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है.

झारखंड के कई जिलों मे पार 10 डिग्री तक पहुंचा 

झारखंड की राजधानी रांची सहित कुछ जिलों में बारिश शुरू हो गयी है. यहां अचानक मौसम बदला है और लोगों को हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. झारखंड में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. जमशेदपुर का तापमान दो दिन में 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान ही टाटानगर के तापमान में 7.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें