Rain and Cold Wave Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत के कुछ इलाकों में आगामी दिनों में बादल बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ 13 दिसंबर से एक्टिव हो सकता है. इसके कारण मौसम में बदलाव आने की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों तक उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. आईएमडी के ताजा अपडेट में कहा गया है कि 13 से 16 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर और में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

उत्तर भारत समेत कई और हिस्सों में सर्दी का सितम भी जारी है. उत्तर, मध्य, पूर्वोत्तर, पश्चिम भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जगहों पर घना कोहरा भी जम रहा है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो रही है. आईएमडी के मुताबिक 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश या बर्फबारी के आसार हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि ठंड और बारिश के बीच कई इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है. आईएमडी के मुताबिक 12 और 12 दिसंबर को अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में तेज हवा चलने की संभावना है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है.

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड और कोहरे का दौर दो तीन दिनों तक जारी रह सकता है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम के कुछ इलाकों में 12 से 15 दिसंबर को सुबह और शाम घना कोहरा छा सकता है.

हिमाचल प्रदेश, उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 12 से 15 दिसंबर के दौरान सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले आगामी एक दो दिनों में मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. अगले 3 दिनों तक महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस के इजाफे की संभावना है.

Also Read: Weather Update: फिर करवट लेगा मौसम! राजस्थान में एक्टिव होने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, बढ़ेगी ठंड

