Rain Alert : 20-22 मार्च के दौरान मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में गरज के साथ बिजली चमक सकती है. इसकी संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. विभाग के अनुसार, मध्य ओडिशा से विदर्भ तक एक ट्रफ एक्टिव है. इसके साथ-साथ बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण पूर्वी और मध्य भारत में नमी देखने को मिलेगी.
बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार
बिहार में 21 और 22 मार्च को गरज, बिजली और तेज हवा (30-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 20 से 22 मार्च के बीच गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है. पश्चिमी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 20 और 21 मार्च को बारिश के आसार हैं. इन राज्यों में तेज हवाओं का अनुमान भी व्यक्त किया गया है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Aurangzeb Tomb Nagpur : ओडिशा के मंदिरों पर थी औरंगजेब की नजर, आज उसके कब्र पर मचा बवाल
बंगाल, झारखंड और ओडिशा में होगी बारिश
विदर्भ में 21 और 22 मार्च को गरज साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के कुछ इलाकों में 20 से 22 मार्च के बीच तेज हवा (40-60 किमी प्रति घंटे), आंधी और बिजली के साथ बारिश हो सकती है.
असम, मेघालय, नागालैंड में बारिश के आसार
अरुणाचल प्रदेश में 21 से 23 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 21 और 22 मार्च को कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 5 दिनों तक गरज के साथ बारिश हो सकती है. यहां 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है.
हरियाणा और पंजाब में बारिश के आसार
पंजाब में 20 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है. हरियाणा और चंडीगढ़ में 20 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान
उत्तर प्रदेश में 20 से 22 मार्च के बीच गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. कुछ इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवा चल सकती है.
राजस्थान में हल्की बारिश का अनुमान
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में कई जगह गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 20 मार्च को एक बार फिर बादल छाए रहने व राज्य के उत्तरी भागों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 21 मार्च को जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश व शेष अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.