25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! रेलवे ने आज रद्द किए 335 ट्रेनें, 30 ट्रेनों के रास्तों में बदलाव, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे ने आज 335 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिसमें से 283 ट्रेनों को पूरी तो 52 ट्रेनों को आंशिक रुप से रद्द किया गया है.

भारतीय रेलवे ने 23 दिसंबर 2021 यानी आज 335 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिसमें से 283 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है तो वहीं 52 ट्रेनें ऐसी है जिन्हें आंशिक रुप से रद्द किया गया है. वहीं, 30 ट्रेंने ऐसी है जिसके रास्तों में बदलाव यानी रूटों को डायवर्ट किया गया है. 4 ट्रेनों को पुन: निर्धारित यानी रीशेड्यूल किया गया है. रेलवे ने इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in में दी है.

आपको बता दें कि आज रद्द ट्रेनों में एक्सप्रेस, पैसेंजर और स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. जिससे आज ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को यात्रा के पहले रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक जरुर कर लेनी चाहिए. बता दें कि रेलवे की तरफ हर दिन रद्द ट्रेनों की सूची जारी होती है. जिसमें अलग-अलग वजहों से रद्द, आंशिक रद्द, डायवर्ट औऱ रीशेड्यूल ट्रेनों की जानकारी दी जाती है.

रेलवे की तरफ से 283 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है जिसमें गाड़ी संख्या-03035 कटवा जं. से अजीमगंज जं., गाड़ी संख्या-03037 सहिबगंज जं से भागलपुर, गाड़ी संख्या- 03038 भागलपुर से साहिबगंज गाड़ी संख्या- 03055 कटवा जं से अहमदपुर जं., गाड़ी संख्या- 03056 अहमदपुर जं से कटवा, गाड़ी संख्या- 03057 अजीमगंज जं. से निमितिता, गाड़ी संख्या-03058 निमितिता से अजीमगंज, गाड़ी संख्या- 03059 कटवा जं से निमितिता, गाड़ी संंख्या- 03060 निमितिता से कटवा जं, गाड़ी संख्या- 03081 रामपुर हट से जसिडीह जं. शामिल हैं. पूरी लिस्ट यात्री enquiry.indianrail.gov.in पर देख सकते हैं.

Also Read: Weather Forecast Live Updates: शीतलहर का कहर रहेगा जारी, जानिए यूपी-बिहार सहित दूसरे राज्यों के मौसम का हाल

वहीं, आपको बता दें कि भारतीय रेलवे की तरफ से ब्लॉक की वजह से 22 से 26 दिसंबर तक कई ट्रेनों के रूटों को डायवर्ट किया गया है. रेलवे की तरफ से सहारनपुर लुधियाना लाइन पर दोराहा स्टेशन का पुनर्निर्माण हो रहा है. यहां इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग बिजली का काम हो रहा है. जिस वजह से 23 से 24 दिसंबर तक इस ब्लॉक कर दिया गया है. आपको बता दें कि दो दिन के ब्लॉक की वजह से 5 दिनों तक रेल की सेवाएं बाधित रहेंगी. रेलवे की तरफ से 22 से 26 दिसंबर तक ट्रेनों का संचालन के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. इसके तहत दोनों तरफ आने जाने वाले 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं, 19 ट्रेनों के रुट को बदला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें