एक बार फिर कांग्रेस ने बीजेपी की डूबती नस पर हाथ रख दिया है. रविवार को राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर लिखा की 'सावरकर समझा क्या… नाम- राहुल गांधी है', ये ट्वीट राहुल गांधी ने पुलिस के नोटिस का चार पन्नों में जवाब देने के बाद किया गया. इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी है जिसमें राहुल गांधी खुद अपनी कार ड्राइव करते हुए नजर आ रहे हैं.
किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी से हाथ जोड़कर की विनती
वहीं इस ट्वीट बाद क़ानून मंत्री किरेन रिजिजू का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने सावरकर को महान बताते हुए ट्वीट किया कि, 'कृपया महान आत्मा वीर सावरकर का अपमान न करें, हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं.'