कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं. जहां सैन फ्रांसिस्को में उन्होंने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा की 'भारत में एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है'. साथ ही उन्होंने कहा कि, उनके भारत जोड़ों यात्रा को भी रोकने का भरपूर प्रयास किया गया. राहुल प्रवासियों से बात करते हुए 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं' वाला संदेश एक बार फिर दोहराया. प्रवासी भारतीयों से बात करने से पूर्व राहुल ने अमेरिका के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में एक्टिविस्ट, शिक्षाविदों से बातचीत की.
पीएम मोदी पर राहुल का तंज
अपने संबोधन में राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, भारत में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें लगता है कि वे हर चीज के बारे में सबकुछ जानते हैं. इनमें एक मोदी जी भी हैं. उन्हें लगता है कि वे हर चीज के बारे में सबकुछ जानते हैं. मोदी जी भगवान को भी समझा सकते हैं कि ब्रह्मांड में क्या चल रहा है? वे वैज्ञानिक को विज्ञान के बारे में और इतिहासकार को इतिहास के बारे में भी समझा सकते हैं.
एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा- राहुल
राहुल गांधी ने कहा, भारत में राजनीति के जो सामान्य टूल थे, वह अब काम नहीं कर रहे हैं. लोगों को धमकी दी जा रही है. एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में भारत में अब राजनीति करना आसान नहीं रह गया. ऐसे में हमने भारत जोड़ो यात्रा करने का फैसला किया था.