21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : राहुल भैया…लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के फतेहपुर पहुंचने पर चिल्लाने लगे लोग

Watch Video : शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वाल्मीकि परिवार से मिलने फतेहपुर पहुंचे. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो मं नजर आ रहा है कि वहां बहुत से लोग मौजूद हैं. वे राहुल से मिलने को बेताब हैं. देखें वीडियो.

Watch Video : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रायबरेली में भीड़ द्वारा मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने के लिए शुक्रवार को कानपुर से उसके पैतृक आवास फतेहपुर पहुंचे. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. वहां काफी संख्या में लोग मौजूद हैं और राहुल भैया…राहुल भैया…चिल्ला रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो.

मैं मृतक के परिवार से मिला और उनकी बातें सुनीं : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि आज सुबह सरकार ने पीड़ित परिवार को मुझसे मिलने से रोकने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि परिवार मुझसे मिले या नहीं, यह जरूरी नहीं है. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि ये लोग अपराधी नहीं हैं और उन्होंने कोई गलती नहीं की. मैं मृतक के परिवार से मिला और उनकी बातें सुनीं. कांग्रेस पार्टी और मैं परिवार को हर संभव मदद देने की पूरी कोशिश करेंगे. देश में जहां भी दलितों के खिलाफ अत्याचार होंगे, कांग्रेस वहां मौजूद रहेगी और न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेगी.

रायबरेली के ऊंचाहार में हरिओम को ड्रोन चोर समझकर भीड़ ने 2 अक्टूबर की रात मार-मार कर हत्या कर दी. मारपीट और शव का वीडियो ऑनलाइन वाायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा बढ़ गया. शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी चकेरी हवाई अड्डे से रवाना हुए, जहां उनका विशेष विमान दिल्ली से पहुंचा.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel