19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karnataka Election: ‘मछुआरों को 10 लाख रुपये का बीमा और डीजल पर 25 रुपये की सब्सिडी’, राहुल गांधी का वादा

राहुल गांधी ने कर्नाटक के उडुपी में मछुवारा समुदाय को संबोधित करते हुए सत्ता वापसी के बाद मछुआरों को 10 लाख रुपये का बीमा और डीजल पर 25 रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की है.

कर्नाटक में विधानसभा के लिए 10 मई को वोट डाला जाना है ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपने-अपने दांव चल रही है और लोक लुभावन वादों से कर्नाटक की जनता का दिल जीतने की कोशिश है. इसी क्रम में राहुल गांधी ने कर्नाटक के उडुपी में मछुवारा समुदाय को संबोधित करते हुए सत्ता वापसी के बाद मछुआरों को 10 लाख रुपये का बीमा और डीजल पर 25 रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की है.

मछुआरिनों को 1 लाख रुपए का ब्याज मुक्त कर्ज- राहुल 

राहुल गांधी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद हम मछुआरों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर देंगे… मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि कांग्रेस सरकार मछुआरों की जरूरतों के प्रति बहुत संवेदनशील होगी और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके हितों की रक्षा हो. राहुल ने मछुआरिनों को 1 लाख रुपए का ब्याज मुक्त कर्ज देने का भी वादा किया, राहुल ने कहा कि हर दिन 500 लीटर तक डीजल पर 25 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी दी जाएगी.

विजयपुरा में भी राहुल ने की थी बड़ी घोषणा 

वहीं इससे पूर्व कर्नाटक के विजयपुरा में आयोजित रोड शो में राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान कहा था हमारी सरकार आने के बाद 2 हजार रुपए हर महीने हर महिला को कांग्रेस पार्टी देगी, हर महीने 200 यूनिट बिजली हर परिवार को देंगे, हर महीने 10 किलो चावल हर परिवार के सदस्य को हम देंगे, सबसे जरूरी, हर महीने 3 हजार रुपए हर ग्रेजुएट को हम देंगे और डिप्लोमा वालों को 1500 रुपए देंगे.

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel