17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सच के रास्ते पर चलने वाले को गालियां मिलती है, नेताओं ने पंजाब को लूटा : अरविंद केजरीवाल

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में राजनीति तेज है पंजाब में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, अगर कोई व्यक्ति सच के रास्ते पर है तो लोग उसे गाली देंगे.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में राजनीति तेज है पंजाब में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, अगर कोई व्यक्ति सच के रास्ते पर है तो लोग उसे गाली देंगे.

पंजाब को 60 सालों से लूटा गया 

पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी साहब, पूर्व मुख्यमंत्री बादल साहब और कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू साहब सभी मुझे गाली दे रहे हैं. इन्हें एक दूसरे को कुछ नहीं कहना. इन सभी नेताओं ने पंजाब को लूटा है. साठ सालों में पंजाब में लूट मचायी है.

राहुल गांधी ने पंजाब पहुंचने मे देरी कर दी 

पंजाब की राजनीति में अरविंद केजरीवाल खासा एक्टिव हैं. भगवंत मान मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. राहुल गांधी पर भी अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा उन्होंने कहा, राहुल गांधी जी को पंजाब पहुंचने में बहुत देर हो चुकी है. वह लोगों को अपना चेहरा नहीं दिखा सकते क्योंकि वह 5 साल पहले पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहे. चुनाव का माहौल काफी दिन से चल रहा है.

कांग्रेस ने एक भी वादा पूरा नहीं किया 

राहुल गांधी आज बहुत देर से आए. वो शायद शक्ल दिखाने लायक भी नहीं हैं क्योंकि पिछली बार कांग्रेस ने जितने वादे किए थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया. लोग कांग्रेस और अकाली दल से थक चुके हैं. लोग मजीठिया या सिद्धू को वोट क्यों देंगे? दोनों राजनीतिक हाथी हैं जिन्होंने लोगों को कुचल दिया है. हमारी उम्मीदवार (अमृतसर पूर्व से) एक आम महिला है जो हमेशा लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें