15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Punjab congress controversy : सिद्धू और कैप्टन के बीच जारी है जंग, शक्ति प्रदर्शन आज

punjab congress controversy इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, बदलाव की हवा - लोगों की, लोगों द्वारा, लोगों के लिए इस 4.59 के वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस नेताओं से कार्यकर्ताओं से मिलते दिख रहे हैं. मिठाईयां खाते और खिलाते दिख रहे हैं.

पंजाब कांग्रेस की कमान नवजोत सिंह सिद्धू के हाथ में है. कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह अपनी – अपनी शक्ति आज प्रदर्शित करेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू ने टि्वटर अकाउंट पर वीडियो जारी किया है.

इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, बदलाव की हवा – लोगों की, लोगों द्वारा, लोगों के लिए इस 4.59 के वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस नेताओं से कार्यकर्ताओं से मिलते दिख रहे हैं. मिठाईयां खाते और खिलाते दिख रहे हैं. जश्न की तस्वीरों के साथ उन्होंने अपना एक बयान भी पेश किया है.

Also Read: 36 घंटे बाद कल्याण सिंह ने किया रिस्पांड, हालत में पहले से सुधार

पंजाब में सच की अलख जागाना है. कांग्रेस के आलाकमान ने 18 एजेंडा दिया है उस पर काम करना है. हर व्यक्ति को हकदार, भागीदार बनाना है. हमारी सोच में पंजाब ही होना चाहिए तभी संभव है. मैं हर पंजाबी को, हर कार्यकर्ता का आह्वान करता हूं कि पंजाब का उत्थान करिये.

नवजोत लगातार अपने समर्थक और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं दूसरी तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह भी कार्यकर्ताओं से अपने समर्थकों से मिल रहे हैं . मुख्यमंत्री ने आज सभी विधायकों को लंच पर बुलाया है.इस समारोह में नवजोत सिंह सिद्धू को नहीं बुलाया है. कैप्टन इस लंच के जरिये अपनी जड़े मजबूत करने में लगे हैं.

Also Read:
अब शिवराज सिंह ने पहले वैक्सीन लगाने से किया इनकार कहा- बाद में लगवाऊंगा

पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच अब भी सबकुछ ठीक नहीं है इसके साफ संकेत मिल रहे हैं. सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस की कमान संभाली है लेकिन अबतक पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर कुछ नहीं कहा है. दूसरी तरफ अमरिंदर सिंह ने भी नवजोत सिंह सिद्धू पर कोई बयान नहीं दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel