19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब के सीएम ने नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों को दी चेतावनी, बोले- पंजाब, कश्मीर व पाकिस्तान पर बयान से बचें

Punjab Congress News पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सलाहकारों को चेतावनी दी है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि देश की शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचाने से जुड़े बयान देने से बचना चाहिए.

Punjab Congress News पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सलाहकारों को चेतावनी दी है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि देश की शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचाने से जुड़े बयान देने से बचना चाहिए.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में पंजाब सरकार के हवाले से बताया गया है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों को उनकी कथित गलत बयानी को लेकर चेतावनी दी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब, कश्मीर और पाकिस्तान जैसे संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दे, जो देश की शांति और स्थिरता के लिए संभावित रूप से खतरनाक हैं, उन पर पूरे तथ्यों के साथ बोलना चाहिए.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साथ ही कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों से आग्रह किया कि वे पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को सलाह देते रहें, लेकिन उन मामलों पर न बोलें जिनके बारे में उन्हें कम या कोई जानकारी नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की शांति और स्थिरता को ऐसे बयान नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Also Read: Haryana Lockdown Extended : हरियाणा में 6 सितंबर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए कहां मिली छूट और क्या है नए नियम
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel