Pune Bridge Collapsed: पुणे में हुए हादसे के बाद साइप्रस दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की. उन्हें प्रभावित लोगों की सहायता के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई. पुणे जिले के इंदौरी के तालेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर एक पुल ढह गया. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई और 32 लोग घायल हो गए.
#WATCH | Pimpri Chinchwad, Pune | Zone 2 DCP Vishal Gaikwad says, "This was an old dilapidated iron bridge that collapsed around 4 PM. According to the preliminary information, 2 people have died and around 5-7 rescued people have been sent to the hospital… NDRF and local… https://t.co/U9dxdI531g pic.twitter.com/3oFsxplbQh
— ANI (@ANI) June 15, 2025
अमित शाह ने सीएम फडणवीस से बात की और हालात के बारे में अपडेट लिया
पुणे हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “पुणे के तालेगांव में इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की दुखद घटना से बहुत दुखी हूं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की और जमीनी हालात के बारे में जानकारी ली. पास में तैनात एनडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं, बचाव अभियान में शामिल हुईं और उल्लेखनीय तत्परता से कई लोगों की जान बचाई. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति हार्दिक संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
In the wake of the mishap in Pune, PM Narendra Modi, who is currently in Cyprus, spoke to Maharashtra CM Devendra Fadnavis. He was briefed on the ongoing efforts to assist those affected.
— ANI (@ANI) June 15, 2025
A bridge collapsed over the Indrayani River near Talegaon, Indori in Pune district. Two… pic.twitter.com/DlHog7h8jb
पुणे पुल हादसे में 38 लोगों को बचाया गया
इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना पर पुणे के जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने कहा, घटना दोपहर 3:15 बजे हुई और हमें 3:30 बजे सूचना मिली. लगभग 250 लोगों की एक टीम तुरंत यहां आई. बचाव अभियान शुरू हुआ और अब तक हमने लगभग 38 लोगों को बचाया है. दुर्भाग्य से, 2 लोगों की मौत हो गई है, और हमने उनके शव बरामद कर लिए हैं. घटना को 4 घंटे हो चुके हैं. हमने लोगों से पूछा कि अगर उनके रिश्तेदार अज्ञात हैं तो हमें बताएं और ऐसे दो लोग अज्ञात हैं, तलाशी अभियान जारी है… यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक हम सभी लोगों की पहचान नहीं कर लेते और उन्हें बचा नहीं लेते… हमने उन सभी जगहों के लिए सलाह और चेतावनी जारी की थी जो पर्यटकों के लिए खतरनाक हैं और यह एक ऐसी जगह थी, लेकिन दुर्भाग्य से पर्यटकों की संख्या बहुत बढ़ गई… आगे बढ़ते हुए, हम एक टीम बनाकर घटना की जांच करेंगे और अगर प्रशासन दोषी पाया जाता है, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए… हम पर्यटन को बढ़ाना चाहते हैं लेकिन मानसून के महीनों में ऐसी घटनाएं होती हैं और इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए हमारी टीमों की सलाह का पालन करें.”
#WATCH | Bridge collapse incident on the Indrayani River | Pune | District Collector Jitendra Dudi says, The incident happened at 3:15 pm and we got the information at 3:30 pm… A team of about 250 people immediately came here. The rescue operation started and so far we have… pic.twitter.com/AkZLKeNd9i
— ANI (@ANI) June 15, 2025
इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का पुल था पुराना और जर्जर
पुणे हादसे पर जोन 2 के डीसीपी विशाल गायकवाड़ ने बताया, “यह एक पुराना जर्जर लोहे का पुल था जो शाम 4 बजे के आसपास ढह गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 2 लोगों की मौत हो गई है और बचाए गए 5-7 लोगों को अस्पताल भेजा गया है. बचाव अभियान के लिए NDRF और स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है.”
पानी में बह गए कुछ लोग
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पुणे हादसे में छह लोगों को बताया गया है जबकि कुछ लोग बह गये. तालेगांव दाभाडे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कुंदमाला इलाके में हुई, जहां पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण नदी का बहाव तेज था. उन्होंने बताया कि जब पुल ढहा, तब बारिश नहीं हो रही थी. उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ के बह जाने की आशंका है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पांच से छह लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.”
घटनास्थल पर काफी भीड़ थी
अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम और अग्निशमन विभाग सहित अन्य विशेष इकाइयों के कर्मी घटनास्थल पर हैं. रविवार होने के कारण घटनास्थल पर काफी भीड़ थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस इलाके में पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ रहती है.