15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविड-19 वैक्सीन विकसित करने में शामिल तीन टीमों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये करेंगे बातचीत

नयी दिल्ली : कोविड-19 की रोकथाम को लेकर तैयार की जा रही वैक्सीन में शामिल तीन कंपनियों की टीमों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये बातचीत करेंगे. मालूम हो कि प्रधानमंत्री ने शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का दौरा कर कोरोना वैक्सीन की प्रगति की समीक्षा की थी.

नयी दिल्ली : कोविड-19 की रोकथाम को लेकर तैयार की जा रही वैक्सीन में शामिल तीन कंपनियों की टीमों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये बातचीत करेंगे. मालूम हो कि प्रधानमंत्री ने शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का दौरा कर कोरोना वैक्सीन की प्रगति की समीक्षा की थी.

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये बातचीत करेंगे, जिसमें तीन टीमें शामिल होंगी, जो कोविड-19 वैक्सीन विकसित करने में शामिल हैं. प्रधानमंत्री जिन टीमों से बातचीत करेंगे, वे जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ रेड्डी की हैं.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 को लेकर विकसित किये जा रहे कोरोना वैक्सीन की प्रगति की समीक्षा करने के लिए शनिवार को अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा किया था.

मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि, ”अहमदाबाद में जाइडस बायोटेक पार्क का दौरा कर जॉइडस-कैडिला द्वारा विकसित किये जा रहे डीएनए आधारित स्वदेशी वैक्सीन की जानकारी प्राप्त की. भारत सरकार इस यात्रा में उनका सहयोग करने के लिए उनके साथ सक्रियता से काम कर रही है.”

वहीं, हैदराबाद में भारत बायोटेक के दौरे के बाद ट्वीट कर कहा था, ”हैदराबाद में भारत बायोटेक कंपनी में कोविड-19 के स्वदेशी टीके के बारे में जानकारी मिली. उनकी टीम आईसीएमआर के साथ निकटता से काम कर रही है.”

वहीं, पुणे में एसआईआई का दौरा करने के बाद ट्वीट किया था कि, ”सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में टीम के साथ अच्छी वार्ता हुई. वैक्सीन की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की. बताया गया कि किस तरह से वे आगे टीका निर्माण को तेज करने की योजना बना रहे हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें