15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मुलायम सिंह यादव की उपलब्धियां असाधारण’, राष्ट्रपति समेत इन बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, देखें ट्वीट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'श्री मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं. ‘धरती पुत्र’ मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे.

Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव ने सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. इस खबर की जानकारी मिलते ही देश भर में शोक की लहर दौड़ गयी. सभी राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उत्तर प्रदेश में तीन दिनों के राजकीय शोक का भी ऐलान किया गया है. पीएम मोदी ने तीन ट्वीट कर उनके साथ अपनी यादें साझा की.

‘मुलायम सिंह यादव की उपलब्धियां असाधारण’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘श्री मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं. ‘धरती पुत्र’ मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे. उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे. उनके परिवार-जन व समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं!’

‘भारतीय राजनीति के एक युग का अंत’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे. आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई. वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएँगे. उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है.’

‘राजनीति में विरोधी होने के बावजूद सबसे अच्छे संबंध’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट के जरिये शोक प्रकट करते हुए कहा कि ‘मुलायम सिंह यादव जी ज़मीन से जुड़े एक ऐसे नेता थे जिन्होंने कई दशकों तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रमुख भूमिका निभाई. अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने अनेक पदों पर काम किया और देश, समाज एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान दिया. उनका निधन बेहद पीड़ादायक है.’

‘वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में अतुलनीय योगदान’

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘समाजवादी वटवृक्ष सपा संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के निधन की खबर से मर्माहत हूं. देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा. उनकी यादें जुड़ी रहेगी. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. विनम्र श्रद्धांजलि.’

‘एक संघर्षशील युग का अंत हुआ’

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदायी है. उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना व शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.’

‘उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा’

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. भारतीय राजनीति में उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षामंत्री व सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. अखिलेश यादव व अन्य सभी प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel