नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयासों की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) के उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने कोविड-19 के कारण उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए गठित अधिकारियों के अधिकार संपन्न समूहों की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में संक्रमण की जांच के दिशानिर्देशों एवं प्रक्रियाओं के ब्योरे पर समीक्षा की गयी और इस पर संतोष व्यक्त किया गया. इन्हीं दिशानिर्देशों के तहत अब तक 1,45,916 नमूनों की देशभर में जांच की गयी है.
इसे भी देखें : कोरोना वायरस : पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिए पांच संकल्प
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पीपीई के उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों की क्षमता के अपग्रेड को सुनिश्वित किया जा रहा है. इसके अलावा, गैर-सरकारी संगठनों (NGO) एवं नागरिक समाज कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय किया जा रहा है. मिश्रा ने सुझाव दिया कि जिला स्तर पर स्वयंसेवी संस्थाओं (NGO) के साथ समन्वय स्थापित किया जाना चाहिए, ताकि संसाधनों का बेहतर ढंग से उपयोग किया जा सके.
बयान के अनुसार, बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आर्थिक राहत पैकेज के जरिये कल्याणकारी कदमों की भी समीक्षा की गयी. मिश्रा ने इस बात पर जोर दिया कि सभी लाभार्थियों को कल्याण योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए आंकड़ों में शुद्धता महत्वपूर्ण है. बता दें कि सरकार ने 29 मार्च को 11 उच्चाधिकार प्राप्त समूहों का गठन किया था, जो स्वास्थ्य आधारभूत ढांचे को बेहतर बनाने और देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने आदि के बारे में सुझाव दें.