16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PMUY: उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन जारी करने को मिली मंजूरी

जुलाई 2025 तक, देश भर में 10.33 करोड़ से अधिक पीएमयूवाई कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं, जिससे यह वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी स्वच्छ ऊर्जा पहलों में से एक बन गई है. 25 लाख अतिरिक्त कनेक्शन जारी करने के बाद पीएमयूवाई कनेक्शनों की कुल संख्या 10.58 करोड़ हो जायेगी.

PMUY: केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत 25 लाख अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन जारी करने को मंजूरी दे दी है. यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है. इस विस्तार के साथ, पीएमयूवाई कनेक्शनों की कुल संख्या बढ़कर 10.58 करोड़ हो जाएगी. सरकार ने इन कनेक्शनों को जारी करने के लिए 676 करोड़ रुपये खर्च को मंजूरी दी है, जिसमें 2,050 रुपये प्रति कनेक्शन की दर से 25 लाख जमा-मुक्त कनेक्शन प्रदान करने के लिए 512.5 करोड़, 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की लक्षित सब्सिडी के लिए 160 करोड़ रुपये और परियोजना प्रबंधन व्यय, लेनदेन और एसएमएस शुल्क, सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों और प्रशासनिक खर्च के लिए 3.5 करोड़ रुपये शामिल हैं.

सोमवार को इस निर्णय की घोषणा करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “नवरात्रि की शुरुआत के साथ, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 25 लाख जमा-मुक्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने का निर्णय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं के प्रति देवी दुर्गा के समान सम्मान की प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है. यह माताओं और बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण के हमारे संकल्प को और मजबूत करता है.उज्ज्वला भारत की सबसे प्रभावशाली सामाजिक कल्याण योजनाओं में से एक बनकर उभरी है. रसोई घरों का कायाकल्प, स्वास्थ्य की सुरक्षा और देश भर के परिवारों का भविष्य उज्ज्वल बनाना.” 

स्वच्छ ऊर्जा पहलों में से एक है पीएमयूवाई

मई 2016 में शुरू की गई पीएमयूवाई ने शुरुआत में 8 करोड़ जमा-मुक्त एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था, जो सितंबर 2019 में हासिल कर लिया गया. शेष गरीब परिवारों को कवर करने के लिए, उज्ज्वला 2.0 को अगस्त 2021 में लांच किया गया था, जिसका लक्ष्य जनवरी 2022 तक 1 करोड़ अतिरिक्त कनेक्शन देना था. इसके बाद, सरकार ने उज्ज्वला 2.0 के तहत 60 लाख अतिरिक्त कनेक्शनों को मंजूरी दी, जो दिसंबर 2022 में हासिल किए गए और अन्य 75 लाख कनेक्शन, जो जुलाई 2024 तक हासिल किए गए. जुलाई 2025 तक, देश भर में 10.33 करोड़ से अधिक पीएमयूवाई कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं, जिससे यह वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी स्वच्छ ऊर्जा पहलों में से एक बन गई है.

इस अवसर पर महिला लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “नवरात्रि के पावन अवसर पर, मैं उज्ज्वला परिवार से जुड़ने वाली सभी माताओं और बहनों को शुभकामनाएं देता हूं. यह कदम न केवल इस पावन पर्व पर उन्हें खुशी देता है, बल्कि महिला सशक्तिकरण के प्रति हमारे संकल्प को भी मजबूत करता है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel