21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या है पीएम विकसित भारत रोजगार योजना? जिसे पीएम मोदी ने किया शुरू, जानिए कैसे मिलेगा युवाओं को फायदा

PM Viksit Bharat Rojgar Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम विकसित भारत रोजगार योजना शुरू की. प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी करने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी, जबकि कंपनियों को नए कर्मचारियों पर 3,000 रुपये मासिक सब्सिडी दी जाएगी.

PM Viksit Bharat Rojgar Yojana: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से देश के युवाओं को बड़ी सौगात दी है. राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने युवाओं के लिए एक योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PM Viksit Bharat Rojgar Yojana) है. इस योजना का उद्देश्य खासतौर पर प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर बढ़ाना है, जिसके लिए सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये का बजट तय किया है.

क्या है पीएम विकसित भारत रोजगार योजना?

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना एक स्कीम है, जिसके अंतर्गत देश के युवाओं को सरकार की तरफ से 15 हजार रुपए की धनराशि मिलेगी. यह धनराशि उन युवाओं को मिलेगी, जो प्राइवेट सेक्टर में पहली बार नौकरी करेंगे. यह धनराशि दो किस्तों में मिलेगी. पहली किस्त 6 महीने नौकरी पूरी करने पर, और दूसरी 12 महीने पूरे करने व फाइनेंशियल लिटरेसी प्रोग्राम पूरा करने के बाद मिलेगी. इस योजना से करीब देश के 3.5 करोड़ युवाओं को फायदा होगा.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, दिवाली पर मिलेगा डबल तोहफा, जीएसटी दरों में होगी बड़ी कटौती 

कौन ले सकेगा फायदा?

  • पहली प्राइवेट नौकरी वाले युवा
  • EPFO में रजिस्टर्ड कर्मचारी
  • मासिक सैलरी 1 लाख रुपये या उससे कम
  • कम से कम 6 महीने नौकरी पर टिके रहना जरूरी

कंपनियों को भी लाभ

सरकार मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनियों को प्रति कर्मचारी 3,000 रुपये प्रति माह की सब्सिडी देगी, जो दो साल तक जारी रहेगी. लंबे समय तक कर्मचारी बनाए रखने पर यह सहायता चौथे साल तक भी बढ़ सकती है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel