17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार का बड़ा एलान, अगले 18 महीने में मिलेंगी 10 लाख नौकरियां

Modi Government On Employment: मोदी सरकार लोगों को रोजगार देने की ओर बड़ा कदम उठाने जा रही है. सरकार अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी मोदी सरकार देगी. पीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी.

Modi Government On Employment: मोदी सरकार आने वाले दिनों में लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की ओर फोकस कर रही है. ये बात खुद सरकार की तरफ से बताया गया है. दरअसल पीएमओ की ओर से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें बताया गया कि मोदी सरकार अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी मोदी सरकार देगी.

केंद्र सरकार देगी 10 लाख नौकरियां

पीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया कि @नरेंद्र मोदी, सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार की ओर से अगले 1.5 वर्षों में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए. केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकर ने पीएमओ के इस एलान को आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा मे एक और कदम करार दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने समय के साथ सरकार को अधिक जिम्मेदार बनाया और सरकार का ध्यान अब लोगों पर केन्द्रित हो गया है.


पीएमओ के एलान पर कांग्रेस का तंज

आपको बता दें कि रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेरता आ रहा है. राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी अक्सर सरकार पर तंज कसता है. यही नहीं आज भी पीएमओ के इस एलान पर कांग्रेस ने जमकर तंज किया. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, वादा था 2 करोड़ नौकरी हर साल देने का, 8 साल में देनी थी 16 करोड़ नौकरियां…अब कह रहे हैं साल 2024 तक केवल 10 लाख नौकरी देंगे…60 लाख पद तो केवल सरकारों में खाली पड़े हैं, 30 लाख पद केंद्रीय सरकार में खाली पड़े हैं. जुमलेबाज़ी कब तक?


आत्मानिर्भर भारत का एलान

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इस साल 24 मार्च को कहा, “रोजगार और बेरोजगारी पर डेटा 2017 से राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) की ओर से आयोजित आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के माध्यम से एकत्र किया जाता है. भारत सरकार ने व्यवसायों को प्रोत्साहन प्रदान करने और COVID-19 के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए आत्मानिर्भर भारत पैकेज की ऐलान की है. इस पैकेज के तहत सरकार 27 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान कर रही है. इस पैकेज में देश को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए विभिन्न दीर्घकालिक योजनाएं / कार्यक्रम / नीतियां शामिल हैं.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें